वसई-विरार

BJYM protest on Veer Savarkar: स्वंत्रवीर सावरकर जी का अपमान नही सहेगा हिंदुस्थान: युवा मोर्चा

वसई विरार : कल 7 दिसंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के चिरंजीव और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खडगे ने एक बेहूदा बयान देकर महापुरुष स्वंत्रवीर सावरकर (Veer Savarkar) का अपमान किया है. इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा वसई विरार जिला अध्यक्ष विनीत तिवारी के नेतृत्व में विरार पूर्व स्थित स्वतंत्रवीर सावरकर (Veer Savarkar) स्मारक परिसर में वीर सावरकर को माल्यार्पण कर युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की मानसिकता के विरोध में घोषणा बाजी की.

WhatsApp Image 2023 12 08 at 18.17.23 118a0e5f

इस अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक और जिला महामंत्री प्रज्ञा पाटिल ने तीव्र निषेध व्यक्त किया. पत्रकारों जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्धि प्रमुख मनोज बारोट ने कहा कि स्वंत्रवीर सावरकर का यह पहली बार अपमान नही हुआ है. इसे पहले भी कांग्रेस के बड़े नेता और राहुल गांधी भी सावरकर जी का अपमान कर चुके है.

इसलिए कांग्रेस के राष्ट्रप्रेम और महापुरुषों के प्रति की उनकी मानसिकता से इस देश की 140 करोड़ जनता भलीभाँति वाकिफ़ है. इस मुद्दे को लेकर बारोट ने उद्धव ठाकरे को घेरते हुए कड़ा सवाल कर महाराष्ट्र की 12 करोड़ जनता की ओर से उद्धव ठाकरे से जवाब मांगा है की, क्या स्वतंत्रवीर सावरकर जी का अपमान करनेवाली कांग्रेस और इंडी गठबंधन में बने रहेंगे? क्या उद्धव सेना हिंदुत्ववादी सावरकर जी का अपमान करनेवालों का समर्थन करती है?

BJYM protest on Veer Savarkar

इस आंदोलन के दरम्यान राजन नाईक, प्रज्ञा पाटिल, कंचन ठाकुर, गौरव राउत युवा महामंत्री योगेश सिंह, पवन सिंह, वैभव जगड़े, किरण पवार, राजन सिंह, विक्की झा, विरार शहर अध्यक्ष नारायण मांजरेकर, युवा अध्यक्ष अमन वैश्य, रोहित गुप्ता, मनमीत राऊत, देवदत मेहर, पंकज नंदावना और सोशल मीडिया संयोजक प्रनील गड़ा सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Dadar Station : मुंबई के दादर स्टेशन का नाम बदलकर चैत्यभूमि करें, कांग्रेस की मांग

Show More

Related Articles

Back to top button