Home ताजा खबरें जैन समाज ने पर्युषण पर 9 दिन वध पर रोक की मांग की, हाईकोर्ट ने पूछा – क्या सभी धर्म त्योहारों पर ऐसा आदेश मांगेंगे?
ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्रमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai Newsराज्य

जैन समाज ने पर्युषण पर 9 दिन वध पर रोक की मांग की, हाईकोर्ट ने पूछा – क्या सभी धर्म त्योहारों पर ऐसा आदेश मांगेंगे?

बॉम्बे हाईकोर्ट में जैन समाज द्वारा पय़ूषण पर्व पर वध बंदी की याचिका पर सुनवाई

जैन समाज ने पर्युषण पर्व के दौरान 9 दिन तक पशु वध पर रोक लगाने की मांग की। हाईकोर्ट ने पूछा,क्या बाकी धर्म भी त्योहारों पर ऐसी मांग करेंगे?

मुंबई,7 जुलाई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को जैन समाज की उस याचिका पर सवाल उठाया, जिसमें पर्युषण पर्व के 9 दिन तक जानवरों की हत्या (वध) पर रोक लगाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा कि अगर एक धर्म के लिए 9 दिन वध पर रोक लगाई गई, तो बाकी धर्म भी अपने त्योहारों के समय ऐसे आदेश मांग सकते हैं।

मीरा-भायंदर की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंMira-Bhayandar News 

जैन समाज के ट्रस्ट ने मुंबई, नासिक और पुणे महानगरपालिकाओं द्वारा सिर्फ एक दिन वध बंदी के फैसले को चुनौती दी थी। ट्रस्ट ने बताया कि यह पर्व अहिंसा और शांति का प्रतीक है, और इन दिनों वध से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। लेकिन कोर्ट ने पूछा कि क्या वह ऐसा आदेश दे सकती है जबकि सरकार पहले ही साल में 15 दिन वध पर रोक तय कर चुकी है।

कोर्ट ने मुंबई, नासिक, पुणे और मीरा-भायंदर नगरपालिकाओं से कहा है कि वे जैन समाज की मांग पर विचार करें और 18 अगस्त तक जवाब दें। कोर्ट ने यह भी कहा कि वधशालाएं बंद करने का कोई कानूनी आधार होना चाहिए, केवल धार्मिक कारणों से नहीं।

मीरा-भायंदर में मराठी मार्च पर रोक, मनसे ने भाजपा पर साजिश का आरोप लगाकर मार्च जारी रखने की चेतावनी दी

Recent Posts

Related Articles

Share to...