नालासोपारा, धानिवबाग: जनसत्कार फाउंडेशन ने रक्षाबंधन के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर 101 भाइयों को राखी बांधी गई। यह कार्यक्रम नालासोपारा पूर्व स्थित धानिवबाग, गांवदेवी मंदिर के पास आयोजित किया गया।
भाई बहन के अटूट बंधन का पर्व है रक्षाबंधन, संस्कारों के इस पावन बंधन को अगली पीढ़ी में संचारित करने के उद्देश्य से जनसत्कार फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश शुक्ला और उनकी टीम ने एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके तहत नंन्हे मुन्ने भाई बहनों ने बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल हुई बहनों ने भयों की कलाइयों में स्नेह प्रेम भरे रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का प्राण लिया और भाइयों ने अपनी लाडली बहनों की बालियां लेते हुए उन्हें मिठाइयां खिलाई और उन्हें उपहार भेंट किया।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश शुक्ला ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है और फाउंडेशन इस पर्व को समाज सेवा के साथ जोड़कर मनाता है और इसी विचारधारा को अगली पीढ़ी में संचारित करने हेतु इस अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया था.
कार्यक्रम में उपस्थित रहे:
- लोकेश शुक्ला – राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनसत्कार फाउंडेशन
- आशीष सेठ – राष्ट्रीय सचिव, जनसत्कार फाउंडेशन
- अन्य सहयोगी
यह कार्यक्रम समाज सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल है। फाउंडेशन के इस प्रयास से रक्षाबंधन का त्योहार और भी खास बन गया है।
मुख्य बिंदु:
- जनसत्कार फाउंडेशन ने रक्षाबंधन मनाया
- 101 भाइयों को राखी बांधी गई
- कार्यक्रम धानिवबाग में आयोजित किया गया
- लोकेश शुक्ला ने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया