Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News Jumbo Block on Western Railway : रविवार को बोरीवली तथा राम मंदिर स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक
पालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Jumbo Block on Western Railway : रविवार को बोरीवली तथा राम मंदिर स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक

Jumbo Block on Western Railway

मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा रविवार, 30 जून, 2024 को 10.00 बजे से 15.00 बजे तक बोरीवली तथा राम मंदिर स्टेशनों के बीच अप तथा डाउन फास्ट लाइनों पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक (Jumbo Block on Western Railway) लिया जायेगा। यह ब्लॉक रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु लिया जा रहा है.

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक के दौरान अप तथा डाउन दिशा की सभी फास्ट ट्रेनों को बोरीवली तथा अंधेरी स्टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जायेगा। ब्लॉक के कारण कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी तथा कुछ बोरीवली तथा अंधेरी ट्रेनें गोरेगांव तक हार्बर लाइन पर चलाई जाएंगी। इस ब्लॉक की विस्तृत जानकारी स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।

Human Finger in Ice Cream Case : आइसक्रीम में उंगली का डीएनए रिपोर्ट में खुलासा!

 

Recent Posts

Related Articles

Share to...