कलवा (kalwa) शादी समारोह की तैयारी के दौरान हुआ हादसा
ठाणे के कलवा (Kalwa) इलाके में गंगा हरी निवास चॉल में शादी की तैयारियां चल रही थीं, इसी दौरान हल्दी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ,जिसमें एक 18 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी मिली है कि शादी में हल्दी समारोह के लिए मंडप बनाने के लिए लोहे की पाइप खड़ा करने के दौरान पाइप में करंट उतरने से एक युवक को बिजली का तेज़ झटका लगा, जिससे झटका खाकर युवक अचेत हो गया। युवक को तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाया गया , जहां डॉक्टर ने जांच करते पाया कि युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की मैं से शादी की तैयारियां मातम में बदल गई।मृतक युवक का नाम मंदार अशोक चोरगे बताया गया है।