महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। 26.34 लाख अपात्र लोगों को योजना से निलंबित किया गया है। सरकार अब राशि वसूली की तैयारी में है।
महाराष्ट्र,29 जुलाई: महाराष्ट्र सरकार की लोकप्रिय ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ में बड़ा घोटाला सामने आया है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹1,500 की आर्थिक सहायता देना है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त हो सके। योजना की अब तक 12 किस्तें जारी की जा चुकी हैं।
हालांकि हाल ही में एक तकनीकी और दस्तावेज़ी जांच में पाया गया कि लगभग 26.34 लाख लाभार्थी इस योजना के लिए अपात्र हैं। इनमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कई लाभार्थियों के नाम पुरुषों के हैं, जो योजना की पात्रता में आते ही नहीं।
राज्य सरकार ने तुरंत प्रभाव से इन सभी लाभार्थियों को योजना से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है और अब इनसे दी गई राशि की वसूली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “यह एक गंभीर मामला है। तकनीकी और फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद वसूली और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार अब योजना की पूरी समीक्षा करवाने जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताएं न हों।”
इस घोटाले ने योजना की पारदर्शिता और सरकारी सिस्टम की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा है और जांच की निगरानी किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है।