विधानसभा चुनाव 2024ठाणेराजनीति
Loksabha Election 2024 Thane : कल्याण से 3, भिवंडी से 4 नामांकन पेश
ठाणे : लोकसभा आम चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024 Thane) के लिए नामांकन प्रक्रिया ज़ारी है, इसी क्रम में 24-कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन दोपहर 03.00 बजे तक कुल 3 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें
- राकेश कुमार जैन– निर्दलीय प्रत्याशी
- वैशाली राणे – शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवार
- 24-कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चुनाव रिटर्निंग अधिकारी सुषमा सातपुते ने बताया कि शिव कृष्णमूर्ति अय्यर – स्वतंत्र उम्मीदवार ने दोपहर 03.00 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के तहत चार नामांकन पत्र दाखिल
- अशोक भीकू बहादुरे… संयुक्त भारत पार्टी
- नीलेश भगवान सांभरे…स्वतंत्र
- नीलेश भगवान सांभरे… भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
- तारा पिंट्या वाघे.. स्वतंत्र
चुनाव निर्णय अधिकारी संजय जाधव ने बताया कि कुल चार नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं।
Nalasopara Dwarka Hotel Fire Incident : अचोले रोड पर स्थित ‘द्वारका होटल’ जलकर खाक