Home ताजा खबरें Maharashtra Assembly Clash: मरीन ड्राइव पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
ताजा खबरेंमहाराष्ट्र

Maharashtra Assembly Clash: मरीन ड्राइव पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Maharashtra Assembly Clash: विधानसभा में भाजपा और एनसीपी (एससीपी) समर्थकों की झड़प के मामले में मरीन ड्राइव पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। CCTV से पहचान हुई, जांच जारी, तनावपूर्ण माहौल बरकरार।

मुंबई, 18 जुलाई: गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में हुई राजनीतिक झड़प अब कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ चुकी है। मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उस समय हुई जब भाजपा विधायक गोपिचंद पडळकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के विधायक जीतेन्द्र आव्हाड के समर्थकों के बीच विधानसभा परिसर में तीखी बहस के बाद हाथापाई शुरू हो गई। यह टकराव कुछ ही मिनटों में बवाल में बदल गया, जिससे पूरे परिसर में तनाव फैल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मरीन ड्राइव पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल CCTV फुटेज, मोबाइल वीडियो क्लिप्स और चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे को उकसा रहे थे, जिसके चलते विवाद बढ़ता गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम अभी गुप्त रखे गए हैं। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करना, शांति भंग करना और सरकारी कार्य में बाधा डालना शामिल हैं।

इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी खलबली मच गई है। विपक्षी दलों ने भाजपा पर ‘शासन की आड़ में गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाया, जबकि भाजपा ने उलटे आरोप लगाते हुए कहा कि आव्हाड के समर्थकों ने जानबूझकर उकसावे की कार्रवाई की। मरीन ड्राइव पुलिस अब झगड़े में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है और विधानसभा परिसर की सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं यदि जांच में अन्य नाम सामने आते हैं।

Related Articles

ताजा खबरेंनालासोपारा - Nalasopara Newsमहाराष्ट्रमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai-Virar Hospital News: पूर्व महापौर रूपेश जाधव पर लगाया अतिक्रमण बचाने का आरोप

विरार, 28 अक्टूबर 2025: वसई-विरार महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा-आचोळे क्षेत्र...

ATS Arrest Pune Software Engineer Al Qaeda
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

महाराष्ट्र एटीएस ने कोंढवा, पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को आतंकी संबंधों के आरोप में पकड़ा

महाराष्ट्र एटीएस ने सोमवार को पुणे के कोंढवा इलाके में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर...

साल्को एक्सट्रूजन कंपनी पालघर में मेंटेनेंस के दौरान श्रमिक की करंट लगने से मौत
ताजा खबरेंदेशपालघर - Palghar News

पालघर: साल्को एक्सट्रूजन कंपनी में करंट लगने से श्रमिक की मौत, सुरक्षा पर सवाल

पालघर (बोईसर): तारापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित साल्को एक्सट्रूजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सोमवार सुबह एक दर्दनाक...

Share to...