महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने दादर में शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और वीर सावरकर स्मारकों पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाराष्ट्र,26अगस्त: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने मंगलवार, 26 अगस्त को दादर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान का दौरा किया। यहां उन्होंने शिवाजी महाराज की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज न केवल मराठा गौरव के प्रतीक हैं, बल्कि उनका शौर्य, दूरदृष्टि और प्रशासनिक कौशल पूरे भारत के लिए प्रेरणा स्रोत है। राज्यपाल ने जनता से आह्वान किया कि हम सभी को शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
- चैत्यभूमि में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि
राज्यपाल इसके बाद चैत्यभूमि स्मारक पहुँचे, जो भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की स्मृति में निर्मित है। उन्होंने संविधान निर्माता को पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं ने प्रार्थना पाठ किया। राज्यपाल ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने समाज में समानता, न्याय और शिक्षा का महत्व प्रतिपादित किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में आंबेडकर के विचार और भी प्रासंगिक हो गए हैं और हमें उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
नांदेड़: करकाला गांव में ऑनर किलिंग, विवाहिता और प्रेमी की बेरहमी से हत्या
- सावरकर राष्ट्रीय स्मारक का दौरा
राज्यपाल राधाकृष्णन इसके बाद स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक पहुँचे। उन्होंने वीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सावरकर ने आज़ादी की लड़ाई में जो त्याग और संघर्ष किया, वह देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा का कारण रहेगा। राज्यपाल ने सावरकर को एक दूरदर्शी राष्ट्रवादी बताया, जिन्होंने अपने लेखन और विचारों से समाज को जागरूक किया और स्वतंत्रता संग्राम में नई ऊर्जा भरी।
- स्वागत और सम्मान का वातावरण
राज्यपाल के इस दौरे के दौरान मंत्री आशीष शेलार और विधायक अमित साटम ने उनका स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा, सम्मान और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। राज्यपाल का यह दौरा एक ओर जहां ऐतिहासिक महानायकों के प्रति सम्मान का प्रतीक बना, वहीं दूसरी ओर यह समाज के लिए प्रेरणा का भी संदेश लेकर आया।
मुंबई: पवई आईआईटी मार्केट में बिजली के बॉक्स से मिला मृत अजगर, शॉक से मौत की आशंका