Mira-Bhayander News: कल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से अगवा की गई एक नाबालिग लड़की को ठाणे जिले की मीरा-भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय ने रेस्क्यू कर लिया। यह कार्रवाई ठाणे क्राइम ब्रांच की मानव तस्कर विरोधी शाखा की सतर्कता और देशभर की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से संभव हो सकी।
मुंबई, 19 जुलाई: ठाणे जिले की मीरा-भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से अगवा की गई 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया गया।
यह कार्रवाई ठाणे क्राइम ब्रांच की मानव तस्कर विरोधी शाखा, दिल्ली स्थित मिशन मुक्ती फाउंडेशन, और मुंबई की रेस्क्यू फाउंडेशन के सहयोग से संभव हो सकी।
घटना 27 मई 2025 की है जब मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र से लड़की का अपहरण किया गया था। परिजनों की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की गई।
जानकारी के अनुसार आरोपी अश्रम अली लड़की के साथ काशिगांव के सिल्वर सिप्टींग चॉल में छुपा हुआ था। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ठाणे पुलिस ने छापेमारी की और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया।
उसे अब पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस, सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों ने इस साहसिक कार्य की सराहना की है। इस मिशन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मानव तस्करी जैसे अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और पुलिस ऐसे मामलों में पूरी सजगता से कार्रवाई कर रही है।