Home क्राइम Garlic : लहसुन चोरी के आरोप में शख्स की पीट पीटकर उतारा मौत के घाट,आरोपी व्यापारी गिरफ्तार
क्राइममुंबई - Mumbai News

Garlic : लहसुन चोरी के आरोप में शख्स की पीट पीटकर उतारा मौत के घाट,आरोपी व्यापारी गिरफ्तार

Galic

मुंबई के बोरीवली इलाके में एक व्यापारी ने उसके यहाँ काम करने वाले शख्स को लहसुन (Garlic) चोरी के आरोप में पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, बोरीवली पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर,गिरफ्तार किया।

मुंबई जैसे शहर में हजारों की संख्या में मजदूर दूसरे राज्य से काम की तलाश में आते है और मृतक पंकज मंडल भी करीब 7 महीने पहले रोजगार की तलाश में मुंबई आए और वह मुंबई के बोरीवली इलाके में आलू-प्याज की दुकान में काम करता था।

बीती रात दुकान से लहसुन का एक बोरी चोरी हो गया,दुकानदार ने चोरी का आरोप लगाते हुए पंकज मंडल की जमकर पिटाई कर दी और मौके से चला गया.

आज सुबह बोरीवली पुलिस कंट्रोल को कॉल आया की एक शख्स बोरीवली MTNL दफ़्तर के बाहर मृत पड़ा है,मृतक का नाम पंकज मंडल है।पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर जब जाँच पड़ताल किया तो पता चला की जिसकी मौत हुई है उसको बोरीवली मार्केट का एक व्यापारी ने उसे लात घुसों से जमकर पिटाई किया।

पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है व्यापारी का नाम घनश्याम आगरी उम्र 56 है,आरोपी ने पुलिस को बताया की आरोपी काफ़ी समय से प्याज़ और लहसुन की चोरी करता था, काफ़ी दिनों से उसपर नज़र रखा था जब कल उसे एक 20  किलो की लहसुन की बोरी चोरी करते देखा तो उसने उसे पकड़कर पहले खूब पिटाई की बाद में मौके से चला गया, फिलहाल पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है आगे की जाँच में जुट गई

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...