पालघरमहाराष्ट्रवसई-विरार
MBVV Police ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया ,8 मामलों की गुत्थी सुलझी
मुंबई, MBVV Police आयुक्तालय अंतर्गत वालीव पुलिस स्टेशन ने शातिर चोर सोनू श्यामलाल मौर्या को गिरफ्तार किया
पुलिस के मुताबिक,उसके खिलाफ की गई जांच में पता चला है कि उसने अपने साथी की मदद से वालिव थाना क्षेत्र से 3 मोटरसाइकिल और पेल्हार और नयानगर थाना क्षेत्र से 2 ऑटोरिक्शा चुराए थे।
यह भी पढ़ें : Vasai : लाखों के मोबाइल सहित 2 गिरफ्तार
MBVV Police ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर जबरन चोरी के अपराधों की जांच के दौरान मिली जानकारी से आरोपी रवि प्रेमसिंग बिडलान को गिरफ्तार किया गया व वालीव थाने में जबरन चोरी के दर्ज 3 मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि,उक्त दोनों आरोपियों के पास से वाहन चोरी के 5 अपराध और जबरन चोरी के 3 अपराधों सहित कुल 8 अपराध सामने आए हैं और उनके पास से कुल 3,04,000/- रुपये की राशि जब्त की गई है।