Mira-Bhayandar News: मीरा-भायंदर में एक नागरिक से ऑनलाइन कूरियर के नाम पर 16,000 रुपये की ठगी हुई। पुलिस ने नागरिकों को जागरूक करते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है।
भायंदर, 19 जुलाई 2025 : मीराभायंदर- वसईविरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में एक व्यक्ति से ऑनलाइन कूरियर डिलीवरी के नाम पर 16,000 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर मोबाइल पर एक फर्जी लिंक भेजा और पेमेंट करने के लिए कहा।
जैसे ही पीड़ित ने लिंक के ज़रिए पेमेंट किया, उसके खाते से ₹16,000 कट गए। ठगी की जानकारी मिलने पर उसने तुरंत NCCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने किसी प्रसिद्ध ई-कॉमर्स साइट का नाम लेकर विश्वास जीतने की कोशिश की थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। ठाणे साइबर पुलिस और मीरा-भायंदर साइबर टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है:
-
किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
-
कॉल पर किसी को ओटीपी, बैंक डिटेल या पर्सनल जानकारी न दें
-
किसी भी संदिग्ध लेन-देन की स्थिति में तुरंत www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें या 1930 पर कॉल करें
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की साइबर ठगी के मामलों में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।
फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान घायल, इलाज के लिए अमेरिका रवाना