Home क्राइम Mira-Bhayandar News: मीरा-भायंदर में ऑनलाइन कूरियर फ्रॉड से 16,000 रुपये की ठगी, पुलिस ने दी चेतावनी
क्राइमताजा खबरेंमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

Mira-Bhayandar News: मीरा-भायंदर में ऑनलाइन कूरियर फ्रॉड से 16,000 रुपये की ठगी, पुलिस ने दी चेतावनी

Mira-Bhayandar News: मीरा-भायंदर में एक नागरिक से ऑनलाइन कूरियर के नाम पर 16,000 रुपये की ठगी हुई। पुलिस ने नागरिकों को जागरूक करते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है।

भायंदर, 19 जुलाई 2025 : मीराभायंदर- वसईविरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में एक व्यक्ति से ऑनलाइन कूरियर डिलीवरी के नाम पर 16,000 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर मोबाइल पर एक फर्जी लिंक भेजा और पेमेंट करने के लिए कहा।

जैसे ही पीड़ित ने लिंक के ज़रिए पेमेंट किया, उसके खाते से ₹16,000 कट गए। ठगी की जानकारी मिलने पर उसने तुरंत NCCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने किसी प्रसिद्ध ई-कॉमर्स साइट का नाम लेकर विश्वास जीतने की कोशिश की थी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। ठाणे साइबर पुलिस और मीरा-भायंदर साइबर टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है:

  • किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें

  • कॉल पर किसी को ओटीपी, बैंक डिटेल या पर्सनल जानकारी न दें

  • किसी भी संदिग्ध लेन-देन की स्थिति में तुरंत www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें या 1930 पर कॉल करें

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की साइबर ठगी के मामलों में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।

फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान घायल, इलाज के लिए अमेरिका रवाना

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...