काशीमीरा पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 2.57 लाख रुपये कीमत का प्रतिबंधित गुटखा व सुगंधित तंबाकू जब्त किया। आरोपी गिरफ्तार, नवघर थाने में मामला दर्ज।
मीरा रोड,26अगस्त: 23 अगस्त को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर काशीमीरा क्राइम ब्रांच-1 की टीम अवैध धंधों पर नजर रखते हुए गश्त कर रही थी। इस दौरान बदमाश बंसराज राधेश्याम यादव (42 वर्ष) एक्टिवा स्कूटर से गुजर रहा था। पुलिस को शक हुआ और जब उसे रोका गया तो उसके पास दो बड़े नायलॉन बैग मिले।
- थैलियों और घर से निकला लाखों का माल
जांच में पता चला कि थैलों में प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला और सुगंधित तंबाकू भरे हुए थे। पुलिस ने तुरंत उसके घर की भी तलाशी ली। घर से विभिन्न कंपनियों का लगभग 2.07 लाख रुपये मूल्य का गुटखा बरामद हुआ। स्कूटर सहित कुल 2.57 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया।
नायगांव हादसा: 17वीं मंज़िल से गिरा युवक, परिवार ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
- आरोपी पर कड़ी धाराओं में मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ नवघर पुलिस थाने में अन्न सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 223, 274, 275 और 123 भी लगाई गईं। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में सफल ऑपरेशन
यह कार्रवाई मीरा-भाईंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक, अपर आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, डीसीपी संदीप डोईफोडे और सहायक आयुक्त मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में की गई। ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सुशिलकुमार शिंदे ने किया। उनकी टीम में सचिन सानप, उमेश भागवत, संदीप शिंदे समेत कई पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया और गुटखा माफिया की योजना नाकाम कर दी।
मुंबई में गणेशोत्सव 2025: 27 अगस्त से 6 सितंबर तक विशेष पुलिस बंदोबस्त, 14,000 से अधिक जवान तैनात