Home क्राइम Miraroad News: मिरा-भायंदर पुलिस ने दो लड़कियों को वेश्यावृत्ति में धकेलने वाली महिला को पकड़ा
क्राइमताजा खबरेंमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुख्य समाचार

Miraroad News: मिरा-भायंदर पुलिस ने दो लड़कियों को वेश्यावृत्ति में धकेलने वाली महिला को पकड़ा

Miraroad News: 15 जुलाई को मिरा-भायंदर पुलिस ने एक महिला को दो नाबालिग लड़कियों को पैसों के बदले वेश्यावृत्ति में धकेलने के आरोप में गिरफ्तार किया। महिला का नाम माही उर्फ खुशी रागोर है। पुलिस ने उससे ₹15,000 भी बरामद किए। दोनों लड़कियों को सुरक्षित किया गया और अब उन्हें एक शेल्टर होम में रखा गया है।

मीरा रोड,16 जुलाई: 15 जुलाई को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मिरा‑भायंदर रेंज की अनैतिक मानववहन प्रतिबंध कक्ष की टीम ने बालाजी होटल, ग्रीन एवेन्यू बिल्डिंग, ओम शांति चौक, मिरा रोड (पूर्व) पर संयुक्त छापामारी की। वहां पहुंचकर पुलिस ने माही उर्फ खुशी को हिरासत में लिया। आरोप है कि आरोपी मोबाइल के माध्यम से पुरुष ग्राहकों को हॉटस्पैप पर लड़कियों की तस्वीर भेजकर वेश्यागमन के लिए प्रेरित करती थी।

पुलिस के बयान के अनुसार माही ने दो नाबालिग लड़कियों को वेश्यागमन के लिए भेजने और इसके एवज में ₹15,000 स्वीकार करने की बात कबूल की। दोनों पीड़ित बालिकाओं को तत्काल रेस्क्यू फाउंडेशन भेजकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई। भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 143(3) ,अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 की धाराएं 4 और 5 दर्ज की गई हैं।

इस कार्रवाई का नेतृत्व मिरा‑भायंदर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त श्री मदन बल्लाळ और पुलिस उप आयुक्त श्री संदीप डोईफोडे के निर्देशन में किया गया। निरीक्षक देविदास हंडोरे, उपनिरीक्षक उमेश पाटील, अनिल पचार, रामचन्द्र पाटील, कांस्टेबल राजाराम आसवले, शिवाजी पाटील, किशोर पाटील, चेतनसिंग राजपुत एवं अन्य कर्मियों की संयुक्त टीम ने सफलतापूर्वक रैकेट में शामिल तत्त्वों के खिलाफ कार्यवाही की। जांच अभी भी जारी है।

पुणे पोर्श हादसा: आरोपी नाबालिग माना जाएगा, किशोर न्याय बोर्ड ने पुलिस की याचिका खारिज की

Recent Posts

Related Articles

Share to...