पालघर : महाराष्ट्र में पालघर लोकसभा क्षेत्र के लिए ‘उम्मीदवार’ की घोषणा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लेटरहेड का दुरुपयोग (Fake letterhead) करने फर्जीवाड़ा करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ‘फर्जी लेटरहेड’ (Fake letterhead) व्हाट्सऐप पर प्रसारित किया गया था जिसमें निकटवर्ती पालघर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के ‘उम्मीदवार’ की घोषणा की गई थी।इस मामले में एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
बीजेपी की ओर से शिकायत दी गयी है कि पालघर से लोकसभा चुनाव में पालघर से बीजेपी से उम्मीदवार का नाम लिख, फर्जी बीजेपी के दस्तावेज बनाया गया और इस ‘‘फर्जी’’ लेटरहेड को व्हाट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया गया था जिसमें पालघर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा के ‘उम्मीदवार’ की घोषणा की गई थी।
इस मामले में एक स्थानीय बीजेपी पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर मुंबई की मरीन ड्राइव पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई।
 
                                                                                                                                                 
				             
				             
				             
				             
                             
                                         
                                         
				             
				             
				             
				             
 
			         
 
			         
 
			        