Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News वसई-विरार - Vasai-Virar News Vasai Virar : सांस्कृतिक कार्यक्रम में नोटो की बारिश, मामला दर्ज
वसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai Virar : सांस्कृतिक कार्यक्रम में नोटो की बारिश, मामला दर्ज

इसी महीने की 19 फरवरी को आयोजित हुए कार्यक्रम की तस्वीरें वायरल हुईं तो विरार पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा।

मुंबई। पालघर जिले के विरार इलाके में एक धार्मिक आयोजन के दौरान मंच से नोटों की बारिश करने का सनसनी खेज वीडियो वायरल हो रहा है। यहां सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे थे। जहां जमकर असली नोट उड़ाए गए।

इसी महीने की 19 फरवरी को आयोजित हुए कार्यक्रम की तस्वीरें वायरल हुईं तो विरार पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा। भजन संध्या में लोगों ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाईं तो पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया।

धार्मिक कार्यक्रम तड़के सुबह चार बजे तक चला। सांस्कृतिक समारोह में राजस्थान की मशहूर गायिकाओं सहित कई लोगों ने शिरकत की थी।

बता दें कि इस कार्यक्रम में विरार के अलावा मीरा भायंदर, पालघर, मुबंई, ठाणे, गुजरात के रहने वालो गुजराती समाज के लोगों ने हिस्सा लिया था। 1000 हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई है।

इन सभी पर कोरोना नियमो के उलंघन का आरोप लगा था।

Recent Posts

Related Articles

Share to...