मुंबई: राज्य में स्कूल और कॉलेज के छात्रों को एसटी बस पास के लिए अब डिपो के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री रविंद्र चव्हाण ने सोमवार को घोषणा की कि अब विद्यार्थियों को उनके स्कूल या जूनियर कॉलेज में ही ST पास प्रदान किए जाएंगे।
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि छात्रों को पास प्राप्त करने की प्रक्रिया में हो रही कठिनाइयों से राहत दी जाए। पहले छात्र पास लेने के लिए ST डिपो में लंबी कतारों में खड़े रहते थे, लेकिन अब यह पास सीधे संबंधित शैक्षणिक संस्थानों को भेजे जाएंगे।
परिवहन मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य में अभी 8वीं से 12वीं तक के करीब 20 लाख छात्र ST बसों से यात्रा करते हैं। सरकार इन छात्रों को यात्रा किराए पर 66.66% की छूट देती है, जिसमें से 33.33% खर्च छात्रों से लिया जाता है और बाकी सरकार वहन करती है।
नई व्यवस्था के तहत अब प्रत्येक स्कूल और कॉलेज को छात्रों की सूची बनाकर परिवहन विभाग को भेजनी होगी, जिसके आधार पर पास तैयार कर शैक्षणिक संस्थानों को दिए जाएंगे।
छात्रों और अभिभावकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे समय की बचत व सहूलियत वाला कदम बताया है। अब छात्रों को न तो डिपो जाने की जरूरत होगी और न ही लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ेगा। परिवहन विभाग का यह कदम छात्र-हित में एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
Vasai-Virar News: वसई-विरार, 25 अक्टूबर 2025: वसई-विरार के चिखल डोंगरी, विरार पश्चिम...
ByMetro City SamacharOctober 25, 2025वसई-विरार, 24 अक्टूबर 2025: वसई-विरार महानगरपालिका इस बार छठ पूजा को पर्यावरण-सम्मत...
ByMetro City SamacharOctober 24, 2025वसई किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा में शूटिंग करने पहुंचे...
ByMetro City SamacharOctober 22, 2025मुंबई, 22 अक्टूबर: ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में कल्याण शहर के खड़कपाडा...
ByMetro City SamacharOctober 22, 2025