Home ताजा खबरें MSRTC Bus Pass News: स्कूल-जूनियर कॉलेज में ही मिलेंगे ST पास: परिवहन मंत्री का ऐलान
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

MSRTC Bus Pass News: स्कूल-जूनियर कॉलेज में ही मिलेंगे ST पास: परिवहन मंत्री का ऐलान

MSRTC Bus Pass News: राज्य सरकार ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि अब ST बस पास सीधे स्कूल-जूनियर कॉलेज में ही दिए जाएंगे। परिवहन मंत्री रविंद्र चव्हाण ने बताया कि छात्रों को अब ST डिपो के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह नई व्यवस्था समय और परेशानी दोनों से छुटकारा दिलाएगी।

मुंबई: राज्य में स्कूल और कॉलेज के छात्रों को एसटी बस पास के लिए अब डिपो के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री रविंद्र चव्हाण ने सोमवार को घोषणा की कि अब विद्यार्थियों को उनके स्कूल या जूनियर कॉलेज में ही ST पास प्रदान किए जाएंगे।

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि छात्रों को पास प्राप्त करने की प्रक्रिया में हो रही कठिनाइयों से राहत दी जाए। पहले छात्र पास लेने के लिए ST डिपो में लंबी कतारों में खड़े रहते थे, लेकिन अब यह पास सीधे संबंधित शैक्षणिक संस्थानों को भेजे जाएंगे।

परिवहन मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य में अभी 8वीं से 12वीं तक के करीब 20 लाख छात्र ST बसों से यात्रा करते हैं। सरकार इन छात्रों को यात्रा किराए पर 66.66% की छूट देती है, जिसमें से 33.33% खर्च छात्रों से लिया जाता है और बाकी सरकार वहन करती है।

नई व्यवस्था के तहत अब प्रत्येक स्कूल और कॉलेज को छात्रों की सूची बनाकर परिवहन विभाग को भेजनी होगी, जिसके आधार पर पास तैयार कर शैक्षणिक संस्थानों को दिए जाएंगे।

छात्रों और अभिभावकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे समय की बचत व सहूलियत वाला कदम बताया है। अब छात्रों को न तो डिपो जाने की जरूरत होगी और न ही लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ेगा। परिवहन विभाग का यह कदम छात्र-हित में एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...