MSRTC Bus Ticket Discount: MSRTC ने 1 जुलाई से 150 किमी से ज्यादा दूरी की बस यात्रा पर 15% छूट देने का फैसला किया है। यह छूट AC और Non-AC बसों में एडवांस टिकट बुकिंग पर मिलेगी।
मुंबई, 30 जून : महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (MSRTC) ने 1 जुलाई 2025 से लंबी दूरी यानि 150 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत दी है। अब जो यात्री पहले से टिकट बुक करेंगे, उन्हें बस किराए में 15% की छूट मिलेगी। यह छूट AC और नॉन-AC दोनों बसों पर लागू होगी।
यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने दी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल एडवांस बुकिंग पर मिलेगी, चाहे बुकिंग टिकट काउंटर से हो, MSRTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से हो।
हालांकि यह छूट दिवाली और गर्मी की छुट्टियों जैसे पीक सीजन में लागू नहीं होगी। इसके अलावा जो यात्री पहले से किसी अन्य योजना या छूट का लाभ ले रहे हैं, उन्हें इस 15% छूट का फायदा नहीं मिलेगा।
यह छूट आषाढ़ी एकादशी (6 जुलाई) के लिए पंढरपुर जाने वाले यात्रियों और गणेश उत्सव के दौरान कोकण क्षेत्र जाने वाले यात्रियों पर भी लागू होगी। मुंबई-पुणे के बीच चलने वाली शिवनेरी AC बसों पर भी यह छूट मिलेगी।
MSRTC हर दिन करीब 60 लाख यात्रियों को सेवा देती है और इसे “राज्य की जीवनरेखा” कहा जाता है। संस्था के पास 15,000 बसों का बेड़ा है। हालांकि, FY 2023-24 में कंपनी को ₹10,324 करोड़ का घाटा हुआ था।
वसई-विरार में 98 अवैध होर्डिंग हटाए, 27 पर कार्रवाई | Metro City Samachar