Mumbai Airport Customs: मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई ने दोहा से आई महिला के पास से 6.26 किलोग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी कीमत 62.6 करोड़ रुपये है। महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है।
मुंबई,15 जुलाई: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), मुंबई ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय महिला के पास से करीब 6.26 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 62.6 करोड़ रुपये है।
डीआरआई अधिकारियों को विशेष खुफिया सूचना मिली थी कि 14 जुलाई को दोहा से मुंबई आने वाली एक भारतीय महिला यात्री मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली है। सूचना के आधार पर अधिकारियों ने महिला को मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार को रोका। जांच के दौरान उसके बैग से 6 ओरेओ बिस्किट के डिब्बे और 3 चॉकलेट बॉक्स बरामद किए गए। इन सभी डिब्बों में कुल 300 कैप्सूल छिपाकर रखे गए थे, जिनमें सफेद पाउडर जैसा पदार्थ था।
फील्ड टेस्ट किट से जांच करने पर यह पदार्थ कोकीन पाया गया। NDPS एक्ट, 1985 के तहत कोकीन जब्त कर ली गई और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।
डीआरआई का बयान: “भारत में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ डीआरआई अग्रिम मोर्चे पर खड़ा है। यह संगठन तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”