मुंबई

Mumbai Contaminated Food Chicken Shawarma : दूषित खाद्य पदार्थ चिकन शावर्मा खाने से 19 साल के लड़के की मौत, दुकानदार गिरफ्तार

Mumbai Contaminated Food Chicken Shawarma : मुंबई के महाराष्ट्र नगर में दूषित चिकन का बना शावर्मा (Shawarma) खाने से एक 19 साल के लड़के की मौत हो गई. जबकि कई और बच्चों की तबीयत खराब हुई. लेकिन फिलहाल वो ठीक हैं. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई पुलिस ज़ोन-6 के डीसीपी हेमराज राजपूत के मुताबिक, ट्रॉम्बे पुलिस थाने की हद में आने वाले महाराष्ट्र नगर में 3 मई की शाम करीब 6 बजे 19 साल के प्रथमेश भोकसे ने शावर्मा खाया था. अगली सुबह 4 मई को सुबह 7 बजे से उसे पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. घरवालों ने प्रथमेश को नजदीक के डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर की दवाई से कुछ राहत मिली तो वो घर आ गया. इसके बाद उसने दिन भर कुछ नहीं खाया.

5 मई की सुबह 8 बजे से फिर से प्रथमेश को पेट दर्द उल्टी और दस्त होने लगे. तब घरवालों ने उसे KEM अस्पताल में दिखाया, जहां प्रथमेश का डॉक्टर ने इलाज किया और वापस घर भेज दिया, लेकिन शाम से प्रथमेश को फिर से तकलीफ होने लगी तो फिर से पीड़ित को KEM अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टर ने बिगड़ती हालत को देखते हुए मरीज को भर्ती कर लिया. डॉक्टर के इलाज के बाद भी प्रथमेश की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और 7 मई की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब प्रथमेश की मौत हो गई.

इस मामले में पुलिस ने दुकानदार आनंद कांबले और मोहम्मद अहमद रज़ा को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा शावर्मा के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है.

शुरुआती जांच के मुताबिक खराब चिकन से बने शावर्मा खाने से प्रथमेश की तबीयत बिगड़ी थी और फिर उसकी मौत हो गई. इस मामले IPC की धारा 304, 336, 273/34 के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

 

इसे भी पढ़ें : आने वाले 02 वर्षों में कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के करीब होंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि कांग्रेस के साथ विलय उनकी पार्टी के लिए सबसे अच्छा है – शरद पवार

Show More

Related Articles

Back to top button