Home महाराष्ट्र Mumbai : फिल्म ‘मां काली’ को लेकर बढ़ता जा रहा विवाद
महाराष्ट्रवसई-विरार - Vasai-Virar News

Mumbai : फिल्म ‘मां काली’ को लेकर बढ़ता जा रहा विवाद

फ़िल्म ‘मां काली’ के खिलाफ द्वारिकामाई चैरिटी मैदान में 

  • संस्था अध्यक्ष : गौरीशंकर चौबे का दावा अदालत मे घसीटेंगे निर्माताओं को
मुंबई (Mumbai) फिल्म ‘मां काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं,इस  फिल्म के  निर्माता निर्देशक :लीना मणिमेकलई, आशा पोन्नाचन, लेखक श्रवण, कैमरामैन फातिन चौधरी, ऋषभ कालरा के  खिलाफ मुंबई की प्रख्यात सामाजिक संस्था द्वारिकामाई चैरिटी द्वारा समता नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी हैं

फिल्म के  संबंध में, शिकायती पत्र में लिखा गया है कि फिल्म काली के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, तो हाथों मे त्रिशूल हैं, माँ काली की  वेशभूषा में कलाकार के एक हाथ में  एलबीटीक्यू ( LGBTQ) समुदाय का झंडा भी दिखाया गया हैं।

यह भी पढ़ें : ICICI समेत 3 प्राइवेट बैंकों को सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, करना होगा ये काम

जो हिंदू धर्म में आस्थावान लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं, जिससे हिन्दू धर्मावलम्बियों में काफी आक्रोश हैं। द्वारिकामाई चैरिटी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे ने इस मामले के लिए जिम्मेदार निर्माता,निर्देशक और फिल्म से संबंधित सभी लोगों  एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की हैं.

उन्होंने कहा कि जब तक फिल्म निर्माता, हिंदू समाज से सार्वजनिक माफी नहीं मांगते तब तक लड़ाई जारी रहेगी।हम मामले को अदालत तक ले जाऐंगे, संस्था से जुड़े मुंबई (Mumbai) सचिव हास्य कलाकार श्रवण गुप्ता ने इस फिल्म काली के प्रदर्शन पर रोक लगाने की माँग की हैं।

यह भी पढ़ें : RPSC Recruitment:राजस्थान प्रोटेक्शन ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से भर सकेंगे फॉर्म

इस अवसर पर संस्था के मुंबई (Mumbai) अध्यक्ष एड. जितेंद्र शर्मा,मुंबई सचिव श्रवण कुमार(हास्य कलाकार),दिंडोशी युवा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,युवती अध्यक्ष अनिता पांडेय सचिव सुरेखा पाल,रागनी सिंह आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

वसई-विरार अवैध शराब छापेमारी
क्राइमताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई-विरार पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के दो कारखाने पकड़े, ₹30.7 लाख जब्त

वसई-विरार पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध हथकढ़ शराब के कारखाने...

Share to...