मुंबई के गोरेगांव पूर्व की पॉश बिल्डिंग वैष्णव हायट्स में शनिवार को 11वीं और 12वीं मंज़िल पर आग लगी। धुएँ से पूरी इमारत भर गई, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियाँ राहत कार्य में जुटीं।
मुंबई,24अगस्त: मुंबई के गोरेगांव पूर्व क्षेत्र की पॉश रिहायशी बिल्डिंग वैष्णव हायट्स में शनिवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। यह आग बिल्डिंग की 11वीं और 12वीं मंज़िल पर भड़की। आग की लपटें और घना धुआँ देखते ही देखते पूरी इमारत में फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
- धुएँ ने घेरा पूरा परिसर
आग लगने के बाद हालात ऐसे बने कि बिल्डिंग का अधिकांश हिस्सा घने धुएँ से भर गया। सांस लेने में दिक्कत की वजह से कई निवासियों को तुरंत फ्लैट खाली करना पड़ा। आसपास के फ्लैट्स और ऊपरी मंज़िलों से भी परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धुएँ का गुबार इतनी तेज़ी से फैला कि कुछ ही मिनटों में पूरा टॉवर उसकी चपेट में आ गया।
- फायर ब्रिगेड की बड़ी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। दमकल कर्मियों ने तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू किया। फायर फाइटर्स ने सबसे पहले ऊपरी मंज़िलों में फँसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की और फिर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। आग के कारणों की जाँच की जा रही है, शुरुआती अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है।
- जनहानि की खबर नहीं, लेकिन दहशत कायम
अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि कई फ्लैट्स को एहतियातन खाली कराया गया है। पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ ऊँची इमारतों में सुरक्षा इंतज़ामों की गंभीर खामियों को उजागर करती हैं। फिलहाल हालात काबू में लाने की कोशिश जारी है, लेकिन आग ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है।