Home ताजा खबरें Maharashtra News: मुंबई में अवैध निर्माण पर विधानसभा अध्यक्ष सख्त, सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट तलब
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

Maharashtra News: मुंबई में अवैध निर्माण पर विधानसभा अध्यक्ष सख्त, सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट तलब

Maharashtra News: मुंबई में बढ़ते अवैध निर्माणों पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने चिंता जताई और सरकार से सत्र समाप्ति तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी। डिप्टी CM शिंदे ने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

मुंबई,14 जुलाई: मुंबई में तेजी से बढ़ रहे अवैध निर्माणों को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को गंभीर चिंता जताई गई। विले पारले (पूर्व) सहित कई इलाकों में बीएमसी की जमीन पर अवैध निर्माण का मुद्दा भाजपा विधायक पाराग अलवाणी ने प्रश्नकाल के दौरान उठाया। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और ऐसी स्थिति में नियमों की अनदेखी बढ़ती जा रही है।

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया कि मानसून सत्र की समाप्ति से पहले ‘एक्शन टेकन रिपोर्ट’ (ATR) प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर नियंत्रण के लिए सरकार को ठोस और पारदर्शी कार्रवाई करनी होगी, जिससे जनता को यह भरोसा मिल सके कि कानून का पालन हो रहा है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया कि अवैध निर्माण को संरक्षण देने वाले अधिकारियों,खासतौर पर असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंबई नगर आयुक्त भूषण गगरानी को निर्देश दिए जाएंगे कि वे पूरे शहर में अवैध निर्माणों की सूची बनाकर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और नियमों का पालन हो।

ठाणे रेलवे स्टेशन स्काइवॉक के पास आग लगने से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू 

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...