Home ताजा खबरें कंजूरमार्ग में दर्दनाक हादसा: लापरवाह ड्राइवर ने 5 साल के मासूम को कार से कुचला
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कंजूरमार्ग में दर्दनाक हादसा: लापरवाह ड्राइवर ने 5 साल के मासूम को कार से कुचला

मुंबई कंजूरमार्ग में सड़क हादसा, 5 वर्षीय बच्चा गंभीर घायल
मुंबई कंजूरमार्ग में सड़क हादसा, 5 वर्षीय बच्चा गंभीर घायल

मुंबई के कंजूरमार्ग में खेल रहे 5 वर्षीय बच्चे को टर्न लेते समय एक लापरवाह ड्राइवर ने कार से कुचल दिया। मासूम की हालत नाजुक, ड्राइवर गिरफ्तार।

मुंबई,13अगस्त: मुंबई के पूर्वी उपनगर कंजूरमार्ग की एमएमआरडीए कॉलोनी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 5 साल का मासूम बच्चा सड़क पर खेलते समय एक लापरवाह कार चालक की चपेट में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर ने टर्न लेते समय न गति धीमी की, न ही हॉर्न दिया। बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था, लेकिन अचानक मोड़ते वक्त कार उसके ऊपर चढ़ गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

  • आईसीयू में चल रहा इलाज

डॉक्टरों ने बच्चे को सिर और छाती में गंभीर चोटें आने की पुष्टि की और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार सदमे में है और कॉलोनी के लोग गुस्से में हैं।

मुंबई हवाईअड्डे पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की ड्रग्स और दुर्लभ वन्यजीवों की तस्करी नाकाम

  • सीसीटीवी में कैद घटना, ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस ने कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज में पूरा हादसा देखा और आरोपी ड्राइवर की पहचान कर कुछ घंटों में उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

  • नागरिकों की मांग – सुरक्षा इंतज़ाम सख्त हों

स्थानीय लोगों ने कॉलोनी में स्पीड ब्रेकर, बच्चों के खेलने के सुरक्षित ज़ोन और ट्रैफिक नियमों की सख्ती की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

पालघर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 आरोपियों को हथियारों और कारतूसों के साथ किया गिरफ्तार

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

Share to...