Home ताजा खबरें Mumbai Local Accidents: मुंबई लोकल हादसों में तीन साल में 7,500 से ज़्यादा यात्रियों की मौत: सरकार ने बताए सुरक्षा उपाय
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai Newsमुंबई लोकल - Mumbai Localराजनीति

Mumbai Local Accidents: मुंबई लोकल हादसों में तीन साल में 7,500 से ज़्यादा यात्रियों की मौत: सरकार ने बताए सुरक्षा उपाय

Mumbai Local Accidents: मुंबई लोकल में पिछले तीन सालों में 7,565 मौतें और 7,293 घायल हुए। सरकार ने भीड़ कम करने के लिए वैकल्पिक परिवहन और ऑफिस समय बदलाव की योजनाएं शुरू की हैं। मुम्ब्रा हादसे पर विधानसभा में तीखी बहस हुई।

मुंबई,17 जुलाई: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि पिछले तीन वर्षों में मुंबई की उपनगरीय लोकल ट्रेनों में कुल 7,565 यात्रियों की मौत और 7,293 यात्री घायल हुए हैं। यह जानकारी भाजपा विधायक अतुल भातखलकर के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में दी गई। उन्होंने उपनगरीय ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और यात्री सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। इस पर मंत्री ने सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी और भविष्य की योजनाएं भी साझा कीं।

सरनाईक ने बताया कि सरकार भीड़भाड़ कम करने के लिए वैकल्पिक परिवहन जैसे पॉड टैक्सी, जल परिवहन और एयर टैक्सी की संभावनाओं पर काम कर रही है। साथ ही निजी क्षेत्र में ऑफिस समय में बदलाव लाने के लिए एक टास्क फोर्स गठित की जाएगी, जिससे पीक ऑवर्स में ट्रेनों पर दबाव घटाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो नेटवर्क का विस्तार तेजी से हो रहा है और भविष्य में लोकल ट्रेनों में बंद दरवाज़ों की सुविधा लाने पर विचार किया जा रहा है।

हाल ही में मुम्ब्रा में हुई लोकल ट्रेन दुर्घटना को लेकर विधानसभा में तीखी बहस भी देखने को मिली। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सरकार की योजनाओं को “काल्पनिक” बताते हुए सवाल उठाए और कहा कि “लोग चींटी-मक्खियों की तरह यात्रा करने को मजबूर हैं।” इस पर सरनाईक ने जवाब दिया कि “जब मेट्रो की बात हुई थी, तब भी इसे काल्पनिक कहा गया था, लेकिन आज लाखों लोग इसका लाभ ले रहे हैं।” उन्होंने बताया कि गुजरात के वडोदरा में पॉड टैक्सी का ट्रायल चल रहा है और जल्द ही इसकी शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार उपनगरीय रेल यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पारंपरिक किसानों को राहत: महाराष्ट्र सरकार ने लगाया कृत्रिम फूलों पर प्रतिबंध

Recent Posts

Related Articles

Share to...