मुंबई RTO ने अवैध बाइक टैक्सी सेवाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 बाइक जब्त कीं और 123 वाहनों पर केस दर्ज किया। बिना परमिट ऐप-आधारित सेवाओं और ऑपरेटरों पर भी कानूनी कार्रवाई शुरू।
मुंबई,17 जुलाई : मुंबई क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने अवैध रूप से संचालित हो रही बाइक टैक्सी सेवाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। बुधवार को शुरू हुए इस संयुक्त अभियान में आरटीओ की 20 टीमों ने मुंबई, ठाणे, वसई, वाशी और पनवेल जैसे इलाकों में कार्रवाई करते हुए 78 अवैध बाइक टैक्सियों को जब्त किया और कुल 123 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। ये सभी वाहन बिना वैध परमिट के यात्री परिवहन में लगे हुए थे।
परिवहन विभाग के अनुसार, उन्हें कई यात्रियों से यह शिकायत मिली थी कि कुछ ऐप-आधारित सेवाएं अवैध रूप से बाइक टैक्सी चला रही हैं। जांच में पता चला कि कई ड्राइवर और कंपनियां बिना किसी सरकारी मंजूरी के सवारी ढोने का काम कर रहे हैं, जिससे राज्य को राजस्व की हानि हो रही है और यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। विभाग ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की।
आरटीओ के अधिकारियों ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 93 के तहत किसी भी यात्री परिवहन सेवा को संचालित करने के लिए वैध परमिट अनिवार्य है। लेकिन कई अनधिकृत ऐप और ड्राइवर इस नियम की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। इन मामलों में संबंधित ड्राइवरों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं और ऐप ऑपरेटरों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।