Home क्राइम Nalasopara Crime: छोटा राजन गैंग के शूटर पर अपनी बेटियों से बलात्कार का आरोप, POCSO के तहत मामला दर्ज
क्राइममुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Nalasopara Crime: छोटा राजन गैंग के शूटर पर अपनी बेटियों से बलात्कार का आरोप, POCSO के तहत मामला दर्ज

वसई, नालासोपारा (Nalasopara Crime) : वसई-विरार क्षेत्र के नालासोपारा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुख्यात अपराधी और छोटा राजन गैंग के शूटर पर अपनी ही तीन सगी बेटियों के साथ बलात्कार और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

56 वर्षीय आरोपी पहले से ही हत्या, जबरन वसूली और गोलीबारी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय के क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी छोटा राजन गैंग का सक्रिय सदस्य था और उस पर करीब 12 आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पांच बेटियां और एक बेटा है। पीड़ित बेटियां मूल रूप से कोंकण के कणकवली क्षेत्र की रहने वाली हैं। जब वे अपने गांव में थीं, तब आरोपी ने उन पर यौन शोषण किया। शोषण का यह सिलसिला इतना भयावह था कि एक बेटी का चार बार गर्भपात करवाया गया।

इस अमानवीय कृत्य से तंग आकर पीड़ितों की मां अपनी पांचों बेटियों को लेकर नालासोपारा में एक रिश्तेदार के पास पहुंची। यहां पर ही पीड़ित बेटियों ने अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

तीनों पीड़ितों में सबसे बड़ी बेटी की उम्र 21 वर्ष है, जबकि बाकी दो नाबालिग हैं। मामले में घटना की FIR नालासोपारा पुलिस स्टेशन में दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे मीरा भायंदर की सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने गिफ्तार कर लिया है  और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

डीसीपी अविनाश अंबुरे ने बताया कि पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।

Nalasopara Crime: गर्भवती होने पर माँ ने की बेटी की हत्या, छोटी बहन भी शामिल

Recent Posts

Related Articles

Share to...