नालासोपारा में अभियान संस्था द्वारा आयोजित दही हांडी और कजरी महोत्सव में मराठी और उत्तर भारतीय लोकसंस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
नालासोपारा,17 अगस्त: नालासोपारा पूर्व में कैपिटल मॉल के सामने आयोजित दही हांडी उत्सव और कजरी महोत्सव में महाराष्ट्र की मराठी परंपरा और उत्तर भारत की लोकसंस्कृति का शानदार संगम देखने को मिला। यह आयोजन अभियान संस्था, जनता पार्टी वसई-विरार जिला और वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत मिश्रा के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
🎶 मराठी और भोजपुरी लोकधुनों का संगम
एक ही मंच पर जहां मराठी लोकगीतों की गूंज सुनाई दी, वहीं कजरी और भोजपुरी लोकधुनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मूसलाधार बारिश के बीच गोविंदा दलों ने दही हांडी फोड़कर उत्सव को रोमांचक बना दिया। इस अवसर पर सांसद डॉ. हेमंत सवरा, विधायक राजन नाइक, विधायक स्नेहा दुबे पंडित, भाजपा जिला अध्यक्षा प्रज्ञा पाटील, शिवसेना नेता नवीन दुबे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नालासोपारा में शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से भव्य दहीहंडी उत्सव, सेंट्रल पार्क बना उत्सव का केंद्र
🌟 संजोली पांडेय की प्रस्तुति रही मुख्य आकर्षण
अयोध्या से आईं लोकगायिका संजोली पांडेय ने अपनी कजरी गायन से श्रोताओं को मोह लिया। उन्होंने मंच से अश्लील गीतों के बहिष्कार और शुद्ध लोकगीतों के संरक्षण का संकल्प दिलाया। संजोली ने मराठी गीत भी प्रस्तुत किए, जिसकी विशेष सराहना हुई।
🙌 आयोजन में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका
भाजपा युवा नेता अमित दुबे, अभय कक्कड़, अरुण सिंह, शशिकांत दुबे, पवन सिंह, संस्कार शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने एक महीने तक मेहनत कर इस आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान अमित दुबे ने गोविंदाओं को टीशर्ट भी वितरित किए।
📍 कजरी महोत्सव का समापन बांद्रा में
पिछले 11 दिनों से मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हो रहे कजरी महोत्सव का समापन 17 अगस्त की शाम 5 बजे बांद्रा पश्चिम स्थित रंग शारदा हॉल में होगा। इस अवसर पर “कजरी क्वीन” संजोली पांडेय और लोकगायक ब्रह्मनंद पाटणकर प्रस्तुति देंगे। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर एक विशेष नाटक भी मंचित किया जाएगा।
अमरजीत मिश्रा ने इस आयोजन को “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का उदाहरण बताया, वहीं अमित दुबे ने कहा कि “नालासोपारा अब सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक सौहार्द्र की भूमि के रूप में पहचाना जाएगा।”
सातारा में चोरी के इरादे से इमारत में घुसा चोर तीसरी मंज़िल से गिरा, मौके पर मौत