Nalasopara Murder : उधारी मांगने पर दोस्त ने ही की थी हत्या, खदान में मिले शव की सुलझी गुत्थी
पत्थर खदान में मिले शव (Nalasopara Murder) की गुत्थी सुलझी, आरोपी दोस्त ने उधारी मांगने और रात भर प्रताड़ित करने से आक्रोशित दोस्त ने गुस्से में आकर दोस्त की कर दी थी हत्या
Nalasopara Murder Pelhar Police : बीते 17 जनवरी 2024 की दोपहर धानीव पंढरीपाड़ा इलाके में एक गहरी पत्थर खदान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था.
पत्थर की खदान में मिली शव की गुत्थी पेल्हार पुलिस की अपराध जांच शाखा ने सुलझा ली है. एमबीवीवी पुलिस जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण बांगोसावी ने जानकारी दी है कि पेल्हार पुलिस द्वारा दर्ज किए गए आकस्मिक मौत के मामले की जांच के बाद दोस्त द्वारा पैसे मांगने और रातभर बंद रखने से नाराज होकर हत्या करने की बात सामने आने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार बीते 17 जनवरी की दोपहर नालासोपारा पूर्व के धानिवबाग, पंढरीपाड़ा इलाके में गुंजालकर की पत्थर खदान में एक लावारिश शव पाया गया था. पेल्हार पुलिस ने 18 जनवरी को अरबाज राईन (21) की शिकायत पर दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज किया था. जांच में पता चला कि शव जाबरपाड़ा के ब्रिजेश चौरसिया (41) का है. इसके बाद मृतक की बहन सारिका चौरसिया ने अपने भाई की हत्या का शक जताया था. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पेल्हार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र वनकोटी ने अपराध जांच शाखा के सोपान पाटिल को मामले की गहन जांच करने के उचित निर्देश दिए थे.
पुलिस द्वारा सारिका और अन्य गवाहों से की गई गहन पूछताछ में उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने तक ब्रिजेश और उसका दोस्त बलराम यादव साथ थे और इसके बाद आरोपी बलराम ने ब्रिजेश ने खदान में धक्का देकर मौके से फरार हो गया था.पुलिस ने बलराम उर्फ बलिराम (27) को हिरासत में लिया और पूछताछ की।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी बलराम ने मृतक ब्रिजेश से 55 हजार रुपये लिये थे. जिसका 100 रुपए के स्टांप पेपर पर उससे 3 लाख रुपए लिए गए इसमें से 22 हजार रुपये लौटाने के बाद भी ब्रिजेश ने उसे 16 जनवरी की शाम जाबरपाड़ा स्थित एक आवासीय दुकान पर बुलाया था। इसके बाद वे उसे पूरी रात इंतजार करते रहे और गाली-गलौज कर पैसे की मांग की. यह पाया गया कि उसने पैसे की मांग करने और रात भर बंद रहने से क्रोधित होकर बलराम ने ब्रिजेश चौरसिया को खदान में धकेल दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.
इस हत्या की गुत्थी सुलझाने का कार्य पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले, सहायक पुलिस आयुक्त बजरंग देसाई, पेल्हार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र वनकोटी, पुलिस निरीक्षक (अपराध) कुमार गौरव धडवाड, अपराध जांच दल सपोनि सोपान पाटिल, पुलिस उप-निरीक्षक तुकाराम भोपाले, पुलिस कांस्टेबल के मार्गदर्शन में योगेश देशमुख, तानाजी चव्हाण, ज्ञानेश्वर चव्हाण, अनिल शेगर, वाल्मिकी पाटिल, रवि वानखेड़े, संजय मसाल, मिथुन मोहिते, किरण अहवाड, राहुल करपे, निखिल मांडलिक, दिलदार शेख, अनिल साबले, शरद राठौड़, सुजय पाटिल ने किया।
Mumbai Worli Sea Link Toll Rate: बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर सफर हुआ महंगा; टोल दरों में बढ़ोतरी
Read More:
Vasai Alert ! वसई विरार की को.ओ. हाउसिंग सोसाइटी में धांधली और भ्रष्टाचार !