Nalasopara : अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए टीम गठित, छुट्टी के दिनों में भी नहीं रुकेगी कार्रवाई
अवैध फेरीवालों पर मनपा सख्त,अब नहीं चलेगी मनमानी
नालासोपारा (Nalasopara) शहर में एक चीज बड़े ही पैमाने पर नजर आती है वो है अतिक्रमण। अतिक्रमण, जमीन पर, अतिक्रमण सड़कों पर,अतिक्रमण फुटपाथ पर। चारों ओर अतिक्रमण का ही बोलबाला है। चाहे वो साप्ताहिक बाजारों के रूप में हों या फेरीवालों के रूप में।चाहे वो पार्किंग के रूप में हों या फिर अवैध निर्माणों के रूप में।
इस अतिक्रमण के व्यापक स्वरूप को पोषित करने वालों से पंगा लेने का साहस अभी तक मनपा के किसी बड़े अधिकारी ने नहीं किया।लेकिन खबर यह है कि अब नालासोपारा शहर में बदलाव नजर आने वाला है। क्योंकि वसई विरार मनपा कमिश्नर अनिल पवार और एडिशनल कमिश्नर आशीष पाटिल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
आपको ये लगता होगा कि फुटपाथों,सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले गरीब होंगे जिन्हें अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए इस तरह सड़कों और कब्जा कर लोगों के राह में रोड़ा बनना पड़ता है तो फिर आप आधी सच्चाई से वाकिफ है।
पूरी सच्चाई ये है की फेरीवालों पर नर्मदिली का फायदा उठाकर इस व्यवसाय में अब फेरी वाले माफियाओं का प्रवेश हो चुका है। ये बाजार माफिया, साप्ताहिक बाजारों के नाम पर मोटी वसूली करते हैं जिसका गरीब फेरीवालों से कोई संबंध नहीं है।
नालासोपारा वसई विरार शहर में बढ़ते अपराधों में इन साप्ताहिक बाजारों का भी योगदान है।साथ ही इन बाजारों में दुकान लगाने वाले लोग उधर बोईसर तो इधर मलाड और भिवंडी से आकर यहां सड़कों पर एक से अधिक दुकानें लगाकर कब्जा जमाकर पैसे बना रहे हैं और लोगों के काम में बाधक बन रहे हैं.
टीम गठित, अब एक्शन होगा शुरू
कुल मिलाकर अब मनपा अधिकारी ऐसे लोगों पर कार्रवाई के मूड में हैं। जिसके लिए मनपा ने एक टीम गठित की है। जारी किए गए आदेश के अनुसार नालासोपारा अंतर्गत आने वाले प्रभाग बी, डी और ई में करवाई के लिए मनपा के चार अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।जिसमें सागर घोलप उपायुक्त अनाधिकृत बांधकाम और अतिक्रमण,नियंत्रक और टीम के मुखिया रहेंगे, साथ ही दयानद मानकर सहायक आयुक्त बी,विशाखा माेटघरे सहायक आयुक्त डी और मनोज वनमली सहायक आयुक्त ई शामिल हैं।
छुट्टी के दिन भी होगी कार्रवाई
उक्त टीम को मनपा के अतिरिक्त आयुक्त आशीष पाटिल द्वारा आदेश दिया गया है कि ये टीम हर रोज शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक नालासोपारा पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों,सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी और उसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को देगी।
साथ ही निर्देश दिया गया है कि इस कार्रवाई नियुक्त किए गए जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।