Home ताजा खबरें नवी मुंबई में 16 साल के किशोर की रील बनाते वक्त ट्रेन पर करंट से दर्दनाक मौत
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

नवी मुंबई में 16 साल के किशोर की रील बनाते वक्त ट्रेन पर करंट से दर्दनाक मौत

ट्रेन पर चढ़कर रील बनाते समय किशोर को करंट लगने की घटना

मुंबई, 13 जुलाई: नवी मुंबई के नेरुल रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 16 वर्षीय किशोर आरव श्रीवास्तव की सोशल मीडिया रील बनाते समय करंट लगने से मौत हो गई।

आरव बेलापुर इलाके का रहने वाला था और 6 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ स्टेशन पर गया था। वह स्टेशन पर खड़ी कचरा ढोने वाली एक ट्रेन के ऊपर चढ़ा और वीडियो बनाते समय उसका हाथ ऊपर से गुजर रही 25 हजार वोल्ट क्षमता की बिजली की लाइन से छू गया। इससे उसे जोरदार झटका लगा और वह नीचे गिर गया।

⚠️ 60% जल चुका था शरीर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरव बुरी तरह झुलस गया और कुछ लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर बनी रही, जिसके चलते उसे ऐरोली के बर्न्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किरण उंद्रे के मुताबिक, आरव के शरीर पर कई जगह चोट और जलने के गंभीर निशान थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी जांच की जा रही है।

🚨 सोशल मीडिया की रील संस्कृति पर सवाल

यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर रील्स और वायरल कंटेंट के दबाव को उजागर करती है, जो कई युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसे मामलों में अभिभावकों, स्कूलों और प्रशासन को मिलकर बच्चों को सुरक्षित व्यवहार के लिए जागरूक करना आवश्यक है।

नायगांव-जुचंद्र में आदित्य ठाकरे का दौरा, ‘मराठी अस्मिता’ से लेकर धारावी प्रोजेक्ट तक कई मुद्दों पर तीखे बयान

Recent Posts

Related Articles

Share to...