Home ताजा खबरें वसई-विरार से दर्दनाक हादसा: 12वीं मंज़िल से गिरने से मासूम की मौत, सुरक्षा इंतज़ामों पर उठे सवाल
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई-विरार से दर्दनाक हादसा: 12वीं मंज़िल से गिरने से मासूम की मौत, सुरक्षा इंतज़ामों पर उठे सवाल

वसई नवकार बिल्डिंग से बच्ची गिरकर मौत की घटना

पालघर जिले के वसई-विरार क्षेत्र से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। वसई-विरार शहर के नयागांव इलाके स्थित नवकार फेस-1 इमारत की B2 बिल्डिंग से गिरकर अन्विका प्रजापति नामक एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब अन्विका अपने रिश्तेदार के घर गई थी। बताया जा रहा है कि वह 12वीं मंज़िल पर खेल रही थी, इसी दौरान वह खिड़की के पास रखे एक चप्पल स्टैंड पर चढ़ गई। खिड़की पर सुरक्षा जाली न होने की वजह से वह संतुलन खो बैठी और सीधे नीचे गिर गई। गिरते ही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर सर डीएम पाटिल अस्पताल, वसई पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे नयागांव क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

इस घटना ने वसई-विरार की बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल कर रख दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर की कई इमारतों में खिड़कियों और बालकनियों पर सुरक्षा जालियों का न होना बच्चों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। बावजूद इसके, बिल्डर्स और सोसायटी प्रबंधन सुरक्षा के उपायों को लेकर गंभीर नहीं दिखाई देते।

स्थानीय निवासियों और समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी इमारतों में तत्काल प्रभाव से सुरक्षा जालियां अनिवार्य की जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

Metro City Samachar परिवार मासूम अन्विका के असमय निधन पर शोक प्रकट करता है और उसके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

 

Recent Posts

Related Articles

Share to...