Home ताजा खबरें वसई-विरार से दर्दनाक हादसा: 12वीं मंज़िल से गिरने से मासूम की मौत, सुरक्षा इंतज़ामों पर उठे सवाल
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई-विरार से दर्दनाक हादसा: 12वीं मंज़िल से गिरने से मासूम की मौत, सुरक्षा इंतज़ामों पर उठे सवाल

वसई नवकार बिल्डिंग से बच्ची गिरकर मौत की घटना

पालघर जिले के वसई-विरार क्षेत्र से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। वसई-विरार शहर के नयागांव इलाके स्थित नवकार फेस-1 इमारत की B2 बिल्डिंग से गिरकर अन्विका प्रजापति नामक एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब अन्विका अपने रिश्तेदार के घर गई थी। बताया जा रहा है कि वह 12वीं मंज़िल पर खेल रही थी, इसी दौरान वह खिड़की के पास रखे एक चप्पल स्टैंड पर चढ़ गई। खिड़की पर सुरक्षा जाली न होने की वजह से वह संतुलन खो बैठी और सीधे नीचे गिर गई। गिरते ही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर सर डीएम पाटिल अस्पताल, वसई पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे नयागांव क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

इस घटना ने वसई-विरार की बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल कर रख दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर की कई इमारतों में खिड़कियों और बालकनियों पर सुरक्षा जालियों का न होना बच्चों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। बावजूद इसके, बिल्डर्स और सोसायटी प्रबंधन सुरक्षा के उपायों को लेकर गंभीर नहीं दिखाई देते।

स्थानीय निवासियों और समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी इमारतों में तत्काल प्रभाव से सुरक्षा जालियां अनिवार्य की जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

Metro City Samachar परिवार मासूम अन्विका के असमय निधन पर शोक प्रकट करता है और उसके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

 

Related Articles

ताजा खबरेंनालासोपारा - Nalasopara Newsमहाराष्ट्रमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai-Virar Hospital News: पूर्व महापौर रूपेश जाधव पर लगाया अतिक्रमण बचाने का आरोप

विरार, 28 अक्टूबर 2025: वसई-विरार महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा-आचोळे क्षेत्र...

ATS Arrest Pune Software Engineer Al Qaeda
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

महाराष्ट्र एटीएस ने कोंढवा, पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को आतंकी संबंधों के आरोप में पकड़ा

महाराष्ट्र एटीएस ने सोमवार को पुणे के कोंढवा इलाके में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर...

साल्को एक्सट्रूजन कंपनी पालघर में मेंटेनेंस के दौरान श्रमिक की करंट लगने से मौत
ताजा खबरेंदेशपालघर - Palghar News

पालघर: साल्को एक्सट्रूजन कंपनी में करंट लगने से श्रमिक की मौत, सुरक्षा पर सवाल

पालघर (बोईसर): तारापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित साल्को एक्सट्रूजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सोमवार सुबह एक दर्दनाक...

Share to...