Home क्राइम NEET Scam 2024 : मुंबई के साकीनाका में नीट का काउंसलिंग सेंटर चलाने वाला फरार
क्राइमदेशमुंबई - Mumbai News

NEET Scam 2024 : मुंबई के साकीनाका में नीट का काउंसलिंग सेंटर चलाने वाला फरार

NEET Scam 2024

मुंबई के साकीनाका में नीट का काउंसलिंग सेंटर (NEET Scam 2024) चलाने वाला फरार, कल स्टाफ को छुट्टी दिया आज स्टाफ ऑफिस पहुंचा तो सेंटर का मालिक था फरार

60 से ज्यादा कर्मचारी सेंटर में करते थे काम

कल महाराष्ट्र के लातूर सोलापुर नीट पेपर लीक केस की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद से ही फरार

ऑफिस के 40 से ज्यादा कंप्यूटर और लैपटॉप सहित सभी इलेक्ट्रोनिक उपकरण भी दफ्तर से हुआ गायब

स्टाफ का कहना है सेंटर के मालिक ने अपना नाम आदित्य देशमुख बताया था जो की असली नाम नही था

फर्जी नाम पते से साकीनाका के एयरोसिटी में दो बड़े दफ्तर खोल रखे थे

स्टाफ को भी दी थी नसीहत ,,

किसी को न बताए अपना असली नाम और पता

सीबीआई को लातुर केस सौपते ही गायब होने से कई सवाल

मौके पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची

Human Finger in Ice Cream Case : आइसक्रीम में उंगली का डीएनए रिपोर्ट में खुलासा!

 

Recent Posts

Related Articles

Share to...