Home महाराष्ट्र Baby : कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे मिला नवजात शिशु
महाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Baby : कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे मिला नवजात शिशु

मुंबई के बोरीवली इलाके में स्तिथ एक बस डिपो के पास फुटपाथ पर लावारिस 4 दिन की नवजात बच्ची (Baby) मिली,पुलिस ने बच्ची (लड़की)को अपने कब्जे में लेकर नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। MHB पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात में पेट्रोलिंग के दौरान बोरीवली पुलिस स्टेशन में तैनात एक सिपाही ने गोराई रोड स्थित आकाशवाणी बस स्टॉप के पास रोते हुए बच्चे की आवाज सुनी,जिसके बाद उस पुलिस अधिकारी ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दिया।

एमएचबी पुलिस की ‘निर्भया पथक की टीम मौके पर पहुंच बच्ची को अपने कब्जे में लिया,बच्ची सफेद तोलिया में लिपटी पड़ी थी।बच्ची की हालत स्थिर है,वह डॉक्टर की निगरानी में है।

MHB पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में सुरु कर दिया है।

Recent Posts

Related Articles

Share to...