महाराष्ट्रमुंबई

AC Local के विरोध में होगा आंदोलन: जीतेंद्र आव्हाड

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री जीतेंद्र आव्हाड ने कहा कि आगामी दिनों में AC Local के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से रेलवे गैर AC Local गाड़ियों की संख्या कमकर एसी लोकल गाड़ियों की संख्या बढ़ा रही है। इससे मुंबई के कामकाजी लोगों को असुविधा हो रही है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra में कुपोषण नहीं: आदिवासी विकास मंत्री

जीतेंद्र आव्हाड ने बुधवार को विधानभवन में पत्रकारों को बताया कि रेलवे विभाग ने अतिरिक्त कमाई के लिए एसी लोकल गाड़ियों की संख्या बढ़ा दी है। इन गाड़ियों को चलाने के लिए गैर AC Local गाड़ियों की संख्या कम कर दी गई है। इससे मुंबई, ठाणे पालघर आदि जिलों के स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढऩे लगी है। उन्होंने कहा कि AC Local गाड़ियों में बहुत कम यात्री यात्रा करते हैं और इसका असर मुंबई में कामकाजी वर्ग पर पड़ रहा है और वे लोकल समय पर उपलब्ध न होने से अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कम होगी गेहूं के आटे की कीमत, केंद्र सरकार के इस फैसले का दिखेगा असर

आव्हाड ने कहा कि लोकल गाड़ियों को सामान्य व्यक्ति की सुविधा के रुप में देखा जाता रहा है, लेकिन रेलवे अब इन्हें अतिरिक्त कमाई का साधन बना रहा है। इसका असर मुंबई की जनता पर पड़ रहा है। जीतेंद्र आव्हाड ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने पहले से चलाई जा रही सामान्य लोकल की संख्या कम किया तो हर स्टेशनों पर यात्री आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

-Youtube/MetroCitySamachar

Show More

Related Articles

Back to top button