Palghar Dabhosa Waterfalls Accident : पालघर के दाभोसा झरना गए तीन पर्यटकों में से दो ने 120 फीट की ऊंचाई से प्रपात कुंड में छलांग लगा दी. प्रपात कुंड में छलांग लगाने की वजह से एक शख्स की डूबने से मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने बताया कि लापता शख्स की तलाश की जा रही है.
मौज़ मस्ती के लिए जान की बाज़ी लगाने की पागलपन को लेकर आज की युवापीढ़ी में दीवानगी बढ़ती जा रही है. कई बार बिना सोचे समझे रोमांच लोगों के लिए मुसीबत बना जाता है तो कई बार रोमांच के दौरान लोगों की जान चली जाती है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पालघर से सामने आया है, जहां दाभोसा झरना के कुंड में डूबने से एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मीरा भयंदर से तीन पर्यटक सुबह दाभोसा वॉटरफॉल गए थे. रोमांच के चलते पर्यटकों में से दो दोस्तों ने 120 फीट की ऊंचाई से प्लंज पूल में छलांग लगा दी, जिसमें से एक शख्स डूब गया था तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
अधिकारी ने बताया कि लापता पर्यटक की पहचान 24 वर्षीय माज शेख के रूप में हुई. उसकी तलाश की जा रही है. शेख का दोस्त, जोएफ शेख पानी में छलांग लगाने के बाद बाहर निकल आया था. लेकिन उनकी कमर, पैर और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: हाई टाइड की चपेट में आकर डूब रहे दो युवकों को बचाया