Palghar News: पालघर के म्हासे गांव में बच्चे स्कूल जाने के लिए बरसात में टायर की नली से पिंजाल नदी पार कर रहे हैं। यह खतरनाक स्थिति प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रही है।
पालघर, 30 जून : पालघर जिले के विक्रमगढ़ तालुका के म्हासे गांव के छात्रों को हर दिन स्कूल जाने के लिए पिंजाल नदी पार करनी पड़ती है। बारिश के मौसम में यह नदी उफान पर होती है, लेकिन फिर भी बच्चे टायर की नली का सहारा लेकर नदी पार करते हैं।
छोटे बच्चों को इस तरह से पानी में उतरते देखना बेहद दर्दनाक है। उनकी जान हर दिन खतरे में होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई पुल या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।
यह हालात सरकार और प्रशासन की लापरवाही को दिखाते हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत कोई ठोस कदम उठाया जाए।