पालघर पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग पर एक इनोवा कार से 19.69 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है। गुजरात से मुंबई तस्करी हो रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
पालघर, 23 अगस्त: पालघर पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग पर कार्रवाई करते हुए एक इनोवा कार से ₹19.69 लाख मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के निर्देश पर जिले में अवैध धंधों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई।
-
टोल नाके पर पकड़ी गई संदिग्ध कार
22 अगस्त को स्थानीय अपराध शाखा, पालघर की टीम गुप्त सूचना के आधार पर पेट्रोलिंग कर रही थी। कासा थाना क्षेत्र के घोल गांव टोल नाके पर संदिग्ध इनोवा कार को रोककर तलाशी लेने पर उसमें 15 बोरियों में भरा विमल पान मसाला और तंबाकू बरामद हुआ। जब्त किए गए गुटखे की कीमत ₹9,69,756/- और वाहन की कीमत जोड़कर कुल ₹19,69,756/- आंकी गई। आरोपी की पहचान मुकेश लालचंद कश्यप (26 वर्ष), निवासी मानखुर्द, मुंबई के रूप में हुई।
नायगांव हादसा: तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौके पर मौत
-
संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ कासा थाने में IPC की धाराएं 123, 223, 274, 275 और खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 की विभिन्न धाराओं समेत कई गंभीर अपराध दर्ज किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच उपनिरीक्षक पंकज चव्हाण द्वारा की जा रही है।
-
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में ऑपरेशन
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरले और एसडीपीओ समीर मेहेर के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। इसमें स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील, कासा थाने के निरीक्षक अविनाश मांदले और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस विभाग का कहना है कि जिले में अवैध गुटखा तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज़ किया जाएगा।
Good News: इलेक्ट्रिक वाहनों को अब अटल सेतु समेत सभी टोल नाकों पर मिलेगी टोल माफी