CISF Costal Awareness: वसई में सीआईएसएफ कोस्टल सुरक्षा सायकल रैली के भव्य स्वागत की तैयारी
यह सायकल रैली 19 मार्च 2025 को शाम 5:00 बजे पेल्हार पुलिस थाने में पहुंचेगी, जहां इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त (परिमंडल 3) सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे

वसई: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के रेज़िंग डे के अवसर पर कोस्टल सुरक्षा जनजागृति अभियान – “सुरक्षित तट, समृद्ध भारत” (CISF Costal Awareness) के तहत कच्छ (गुजरात) से गोवा तक निकाली गई विशेष सायकल रैली 19 मार्च 2025 को वसई पहुंचेगी। इस अभियान का उद्देश्य तटीय सुरक्षा को मजबूत करने और जनजागृति फैलाने का है।
सीआईएसएफ अधिकारियों की भागीदारी
इस सायकल रैली में सीआईएसएफ बल के अधिकारी, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी और सुरक्षा विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। यह अभियान तटीय इलाकों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ नागरिकों को सुरक्षा उपायों से अवगत कराने के लिए शुरू किया गया है।
वसई में होगा भव्य स्वागत समारोह
यह सायकल रैली 19 मार्च 2025 को शाम 5:00 बजे पेल्हार पुलिस थाने में पहुंचेगी, जहां इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त (परिमंडल 3) सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल एवं समय:
- 🔹 दिनांक: 19 मार्च 2025
- 🔹 समय: शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक
- 🔹 स्थान: होटल गोल्डन चारेट, मुंबई-अहमदाबाद हाइवे नं. 48, वसई पूर्व
पत्रकारों से कार्यक्रम को कवर करने की अपील
कार्यक्रम के आयोजक जितेंद्र वनकोटी (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, पेल्हार पुलिस स्टेशन) ने सभी पत्रकारों से कार्यक्रम का व्यापक कवरेज करने और इस अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की है।
तटीय सुरक्षा के लिए बड़ा कदम
CISF द्वारा आयोजित यह सायकल रैली समुद्री सुरक्षा को लेकर नागरिकों को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह अभियान तटीय इलाकों में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने और लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा।
Mandavi Virar murder Case: नाले से बरामद हुआ धड़, पत्नी की बेरहमी से हत्या कर पति ने काट दिया था सिर