Home महाराष्ट्र Pune-Solapur एक्सप्रेस की सेवाएं पूर्ववत
महाराष्ट्र

Pune-Solapur एक्सप्रेस की सेवाएं पूर्ववत

मुंबई, रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 11417/11418 Pune-Solapur एक्सप्रेस की सेवाएं दिनांक 15 सितंबर से पूर्ववत करने का निर्णय लिया है

मध्य रेल के पुणे मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गाड़ी संख्या 11417 Pune-Solapur एक्सप्रेस दिनांक 15 सितंबर से पुणे से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.55 बजे सोलापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11418 दिनांक 15 सितंबर से सोलापुर से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी और 19.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : Uddhav Thackeray विधान परिषद सदस्य पद से इस्तीफा नहीं देंगे

रास्ते में यह गाड़ी हडपसर, मांजरी, लोणी, उरूली, यवत, केडगांव, पाटस, दौंड, मलठण, भिगवण, जिंतूर रोड, पारेवाडी, वाशिंबे, पोफळज (केवल 11417 के लिए), जेऊर, भालवणी, केम, ढवलस, कुर्डूवाडी, वडशिंगे, माढा, वाकाव, अनगर, मलिकपेठ, मोहोळ, मुंढेवाडी, पाकणी स्टेशन पर रुकेगी। इस गाड़ी में 12 सेकंड सीटिंग कोच की संरचना की गई है।

-Youtube/MetroCitySamachar

Related Articles

Share to...