वसई। हिंदुत्व और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित संस्था राघवेंद्र सेवा मंच ने अपने 26वें वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन 23 मार्च 2025 को नालासोपारा पूर्व स्थित डिवाइन हाई स्कूल में संपन्न हुआ, जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छह प्रतिष्ठित विभूतियों को ‘राघवेंद्र धर्म शिरोमणि सम्मान’ (Raghavendra Dharma Shiromani Samman 2025) से अलंकृत किया गया।
सम्मानित व्यक्तियों में शिवसेना शिंदे गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाबचंद दुबे, यशोभूमि के संपादक एवं प्रखर पत्रकार श्रीनारायण तिवारी, हिंदी भाषी जनता परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ दुबे, श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं भाजपा नेता आचार्य पवन त्रिपाठी, शिवसेना उत्तर भारतीय संगठन के मुंबई प्रमुख जयप्रकाश सिंह शामिल रहे। वसई-विरार महानगरपालिका के पूर्व उपमहापौर उमेश नाईक अस्वस्थता के कारण समारोह में उपस्थित नहीं हो सके, उनका सम्मान चिन्ह पूर्व सभापति नीलेश देशमुख को प्रदान किया गया।
समारोह का शुभारंभ सुबह 10 बजे मेडिकल चेकअप शिविर के साथ हुआ। इसके उपरांत सुंदरकांड पाठ, महा आरती, भजन संध्या, अतिथि सत्कार एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने की।
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद रमेश दुबे, नालासोपारा विधानसभा के विधायक राजन नाईक, उत्तर भारतीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. योगेश दुबे, भारतीय सदविचार मंच के संस्थापक डॉ. राधेश्याम तिवारी, प्रख्यात आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली, पूर्व महापौर रूपेश जाधव सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। डॉ. राधेश्याम तिवारी ने अपने वक्तव्य में राघवेंद्र सेवा मंच के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए संस्था के लिए एक स्थायी कार्यालय की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसे प्रेम शुक्ल और विधायक राजन नाईक ने जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
विशेष अतिथियों में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय जाधव, उत्तर भारतीय संघ युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय सिंह, शिवसेना नेता नवीन दुबे, पूर्व सभापति भरत मकवाना, नीलेश देशमुख, सरिता प्रमोद दुबे, फिल्म स्टूडियो मजदूर यूनियन के गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव, ब्राह्मण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जोशी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
पत्रकारिता जगत की गरिमामयी उपस्थिति भी इस आयोजन में देखने को मिली। उपस्थित पत्रकारों में खबरें पूर्वांचल के संपादक रविंद्र कुमार दुबे, राष्ट्रीय स्वाभिमान के पत्रकार प्रेम चौबे, मेट्रो सिटी समाचार के संपादक संजय मिश्रा, यशोभूमि के पत्रकार शिवकुमार शुक्ला, दोपहर का सामना के पत्रकार राधेश्याम सिंह, प्रवासी संदेश के पत्रकार प्रवीण पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार राज शर्मा, विपिन मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकारगण शामिल रहे।
भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक राकेश तिवारी (बबलू), ममता उपाध्याय, राम अनुज पाठक, राजेश यादव ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
अंत में, राघवेंद्र सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी आगंतुकों, सम्मानित अतिथियों एवं कार्यक्रम के आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन उपस्थित रहे और महाप्रसाद ग्रहण किया।
Nalasopara Crime News: सौतेले पिता पर दुष्कर्म का आरोप, गुस्साई बेटी ने चाकू से किया हमला