Home ताजा खबरें Raj Thackeray: राज ठाकरे ने मीडिया पर लगाया गलत रिपोर्टिंग का आरोप, कहा “राजनीतिक बयान प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूंगा”
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

Raj Thackeray: राज ठाकरे ने मीडिया पर लगाया गलत रिपोर्टिंग का आरोप, कहा “राजनीतिक बयान प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूंगा”

Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने मीडिया पर अनौपचारिक बातचीत में कही गई बातों को तोड़-मरोड़ कर प्रकाशित करने का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उन्हें कोई राजनीतिक बयान देना होगा तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

मुंबई,16 जुलाई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने मीडिया पर अनौपचारिक बातचीत को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कोई राजनीतिक बयान देना होगा तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देंगे, न कि बातचीत के दौरान कही गई बातों को रिपोर्टर अपनी मर्जी से तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करें। उन्होंने पत्रकारिता की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए फेसबुक पर लिखा कि अनौपचारिक बातचीत को अनौपचारिक ही रहने दिया जाना चाहिए।

राज ठाकरे ने बताया कि इगतपुरी में उनसे शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के साथ गठबंधन की संभावना पर सवाल पूछा गया था। उनका जवाब था कि यह कोई राजनीतिक सभा नहीं बल्कि मराठी लोगों की जीत का जश्न था। गठबंधन के संबंध में उन्होंने कहा कि इस विषय पर बातचीत करने का यह सही समय नहीं है। इसके बावजूद, कुछ मीडिया संस्थानों ने उनके कथन को गलत तरीके से पेश किया, जो उन्होंने कभी कहा ही नहीं। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे ऐसी गलत रिपोर्टिंग से बचें और पत्रकारिता को अफवाहों से दूर रखें।

इसके अलावा, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने भी कहा है कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को मराठी एकता के नाम पर साथ आकर भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली की सत्ता इस गठबंधन को रोकने की कोशिश कर रही है। राज ठाकरे ने अपने लंबे पत्रकारिता अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि वे अच्छी और सच्ची पत्रकारिता को जानते हैं और चाहते हैं कि मीडिया जिम्मेदारी से काम करे।

Naigaon Sunteck Westworld News: सनटेक वेस्ट वर्ल्ड में नागरिकों की बढ़ती समस्याएं ,प्रशासन से समाधान की मांग

Recent Posts

Related Articles

Share to...