Home ताजा खबरें Maharashtra Politics News: राज ठाकरे ने मातोश्री पहुंचकर बड़े भाई उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai Newsराजनीति

Maharashtra Politics News: राज ठाकरे ने मातोश्री पहुंचकर बड़े भाई उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे राज ठाकरे
उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे राज ठाकरे

Maharashtra Politics News: राज ठाकरे ने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, यह एक महीने में दोनों की दूसरी मुलाकात रही। राहुल गांधी और एम.के. स्टालिन ने भी बधाई दी।

मुंबई, 27 जुलाई: महाराष्ट्र की राजनीति में संभावित नए समीकरणों के संकेत उस वक्त और मजबूत हुए जब राज ठाकरे रविवार को अपने बड़े भाई उद्धव ठाकरे को उनके 65वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने मातोश्री पहुंचे।

यह एक महीने में ठाकरे बंधुओं की दूसरी सार्वजनिक मुलाकात है। इससे पहले 5 जुलाई को ‘आवाज़ मराठीचा’ नामक संयुक्त रैली में दोनों नेता एक मंच पर दिखाई दिए थे।

🤝 गुलदस्ता और गले मिलना

राज ठाकरे ने सोशल मीडिया मंच X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:“मेरे बड़े भाई, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को जन्मदिन पर स्व. बालासाहेब ठाकरे के आवास मातोश्री पर जाकर शुभकामनाएं दी।”

इस दौरान दोनों नेताओं के गले मिलने और गुलदस्ता सौंपने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक चर्चाओं को और बल मिला है।

🗣️ विपक्षी नेताओं की भी शुभकामनाएं

  • राहुल गांधी ने पोस्ट में उद्धव को दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की और महाराष्ट्र के अधिकारों की लड़ाई में साथ खड़े रहने की बात दोहराई।

  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने उद्धव के हिंदी थोपे जाने के खिलाफ रुख की सराहना की और उन्हें “संघवाद और भाषाई गरिमा” की रक्षा के लिए शक्ति मिलने की कामना की।

⚖️ राजनीतिक संकेत?

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की यह नज़दीकी कई राजनीतिक समीकरणों और संभावित गठबंधन की ओर इशारा कर रही है, खासकर 2024-25 के चुनावी परिदृश्य को देखते हुए।

Mumbai News: मालाड: महिला बैंक अधिकारी से छेड़छाड़ मामले में नरेंद्र सगवेकर को एक साल की सजा

Recent Posts

Related Articles

Share to...