Raj Thackeray Mira-Bhayandar: मीराभाईंदर में राज ठाकरे की सभा ने मराठी अस्मिता की गूंज फिर से तेज कर दी। मनसे और शिवसेना कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा, जबकि मिठाई विक्रेता के बंद दुकान ने बीते विवाद को एक बार फिर ताजा कर दिया।
मीरा-भाईंदर, 18 जुलाई: मीराभाईंदर शहर में मराठी भाषा के समर्थन में हुए आंदोलन को मिले ज़बर्दस्त जनसमर्थन के बाद शुक्रवार को राज ठाकरे की सभा ने मराठी जनों की एकजुटता को फिर से उजागर किया। मनसे और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। राज्य में हिंदी भाषा की जबरदस्ती के मुद्दे पर माहौल पहले ही गर्म है, और मनसे ने इसमें मुखर भूमिका निभाई है।
राज ठाकरे 18 साल बाद मीराभाईंदर में जनसभा करने आए थे, जिससे कार्यकर्ताओं में गजब का जोश था। मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग से लेकर सभा स्थल तक बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे। शाम को चार बजे से लोग जुटने लगे और साढ़े छह बजे तक मैदान जनसैलाब में बदल गया। “जय मराठी”, “जय राज ठाकरे” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
पिछले दिनों मराठी भाषा में बात न करने पर मिरा रोड के जोधपुर नामक मिठाई दुकानदार को लेकर विवाद हुआ था। उस घटना के विरोध में व्यापारी संगठनों ने मोर्चा निकाला था, जिसका मराठी समाज ने जोरदार जवाब दिया। सभा के दिन उस दुकानदार ने विवाद से बचने के लिए दुकान बंद रखी, जबकि मनसे कार्यकर्ताओं ने वहीं राज ठाकरे का स्वागत किया। पुलिस ने इस दौरान कड़ा बंदोबस्त किया था।