महाराष्ट्रमुंबईराज्य
Remdesivir injection Scam : आदित्य ठाकरे के करीबी पुण्यशाली पारिख को समन
मुंबई : कोविड काल में Remdesivir injections घोटाला मामला : मुंबई पुलिस की EOW ने शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी पुण्यशाली पारिख को पूछताछ के लिए बुलाया, आज ही EOW के सामने पेश होने के लिए भेजा गया समन
इस मामले में BMC अधिकारियों ने अपने बयान में EOW को बताया की जब इस संदर्भ में कॉंट्रेक्ट देने को लिए मेयर बंगले पर बुलाया गया था उस समय पारिख भी मौजूद थे।
इसी संदर्भ में EOW ने पारिख को समन भेजा आज पूछताछ के लिए बुलाया है, FIR के मुताबिक़ यह घोटाला तक़रीबन 5.96 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।
जाँच में पता चला कि Remdesivir injections का दाम 650 रुपये था लेकिन कोविड काल में इसे 1568 रुपये में ख़रीदा गया था.