Home क्राइम Mumbai News: फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रीमियर में हंगामा करने पर एक्ट्रेस रुचि गुर्जर समेत 6 पर एफआईआर
क्राइमताजा खबरेंमनोरंजनमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

Mumbai News: फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रीमियर में हंगामा करने पर एक्ट्रेस रुचि गुर्जर समेत 6 पर एफआईआर

एक्ट्रेस रुचि गुर्जर और अन्य के खिलाफ फिल्म प्रीमियर में हंगामा करने पर एफआईआर
मुंबई के अंधेरी में रुचि गुर्जर पर FIR

Mumbai News: मुंबई के अंधेरी में फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रीमियर शो में हंगामा करने पर एक्ट्रेस रुचि गुर्जर और 5 अन्य के खिलाफ अम्बोली पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

मुंबई, 27 जुलाई: फिल्म इंडस्ट्री में विवादों की लहर एक बार फिर देखने को मिली जब अंधेरी वेस्ट के सिनेपोलिस सिनेमा में फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रीमियर शो में एक्ट्रेस रुचि गुर्जर ने हंगामा किया।

फिल्म के निर्माता मान लाल सिंह की शिकायत पर अम्बोली पुलिस ने रुचि गुर्जर और उनके साथ आए पांच अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

🎬 प्रीमियर में घुसपैठ और हंगामा

शिकायत में बताया गया है कि 25 जुलाई की रात करीब 8:40 बजे, बिना निमंत्रण और पूर्व अनुमति के रुचि गुर्जर चार महिलाओं और दो बॉडी गार्ड्स के साथ सिनेमा हॉल में घुस आईं। इसके बाद उन्होंने मंच पर जाकर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया और शो रुकवाने की धमकी दी

👊 धक्का-मुक्की, अपशब्द और हमला

प्रोड्यूसर मान सिंह ने आरोप लगाया कि जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो बॉडीगार्ड्स ने स्टाफ को धक्का दिया, और रुचि ने खुद चप्पल और पानी की बोतल से हमला किया। इस पूरे घटनाक्रम से प्रीमियर शो बाधित हो गया

⚖️ कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई गंभीर धाराओं जैसे शांति भंग, जानबूझकर हमला, सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव आदि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

“हम सभी आरोपों की जांच कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।” – अम्बोली पुलिस अधिकारी

🔁 पुराना मामला भी विवादों में

गौरतलब है कि रुचि गुर्जर कुछ दिन पहले फिल्ममेकर करण सिंह चौहान के खिलाफ 24 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा चुकी हैं।

VasaiVirar News: वसई-विरार में बिना डिग्री क्लिनिक चला रहे दो फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

Related Articles

Share to...