Home देश Saif Ali Khan Taj controversy case: 12 साल बाद अमृता अरोड़ा की गवाही से नया मोड़
देशमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Saif Ali Khan Taj controversy case: 12 साल बाद अमृता अरोड़ा की गवाही से नया मोड़

Saif Ali Khan Taj controversy case

मुंबई (Saif Ali Khan Taj controversy case)।  तारीख थी 22 फरवरी 2012, जगह थी मुंबई का मशहूर ताज होटल। रात के समय अभिनेता सैफ अली खान अपने कुछ दोस्तों के साथ डिनर कर रहे थे। होटल का माहौल शांत था, लेकिन कुछ ही देर में वहां ऐसा बवाल हुआ कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। एक एनआरआई व्यवसायी और सैफ अली खान के बीच हुई मारपीट और गाली-गलौज का ये मामला अब 12 साल बाद एक बार फिर चर्चा में है।

शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने कोर्ट में इस घटना को लेकर गवाही दी। अमृता भी उस रात सैफ के साथ मौजूद थीं। उन्होंने अदालत में बताया कि जब वे होटल में खाना खा रहे थे, तभी एक व्यवसायी गुस्से में वहां आ धमका। उसने न सिर्फ चिल्लाना शुरू कर दिया बल्कि गाली-गलौज भी करने लगा। अमृता के अनुसार, सैफ ने तुरंत माफी मांग ली थी, लेकिन व्यवसायी शांत नहीं हुआ। उसने पूरे ग्रुप को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

कुछ देर बाद, सैफ अली खान होटल के शौचालय जाने के बहाने बाहर निकले, लेकिन तभी वहां तेज चीख-पुकार सुनाई दी। जब अमृता और बाकी दोस्त कमरे से बाहर आए, तो उन्होंने देखा कि व्यवसायी सैफ अली खान को पीट रहा था। अमृता के मुताबिक, जब बाकी दोस्तों ने बीच-बचाव किया, तो व्यवसायी ने उन्हें भी धमकाया।

वहीं, शिकायतकर्ता की कहानी इससे बिल्कुल अलग है। उसके अनुसार, सैफ अली खान अपने 12 दोस्तों के साथ होटल में डिनर कर रहे थे और बहुत शोरगुल कर रहे थे। जब उसने आपत्ति जताई, तो खान और उनके दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया

अब, 12 साल बाद इस केस में गवाही देने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। अदालत में पेश किए गए सबूत और गवाहों के बयानों के आधार पर जल्द ही फैसला आ सकता है। क्या सैफ अली खान दोषी साबित होंगे या उन्हें राहत मिलेगी? अब सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं।

Marathi language mandatory On Vehicles: अब गाड़ियों पर भी मराठी में लिखना अनिवार्य, गुढीपाड़वा से सख्ती के साथ लागू होगा नियम

Related Articles

Share to...