Home क्राइम Salman Khan Firing Case : सलमान के अलावा दो अन्य एक्टर भी थे निशाने पर, पढ़िए पूरा खुलासा
क्राइमदेशमनोरंजनमुंबई - Mumbai News

Salman Khan Firing Case : सलमान के अलावा दो अन्य एक्टर भी थे निशाने पर, पढ़िए पूरा खुलासा

Mumbai Police has made many big revelations in the Salman Khan firing case.

Salman Khan Firing Case : सलमान खान फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने कई बड़े खुलासे किये हैं.

सलमान खार के घर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया की राजस्थान से गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद रफ़ीक़ चौधरी ने एक्टर सलमान खान के घर के अलावा अन्य दो बॉलीवुड एक्टरों के घर की रेकी किया था.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने दोनों शूटरों को मोटिवेट करते हुए यह भी कहा था कि वो पुण्य का काम करने जा रहे हैं और उन्हें इसका फल भी बहुत अच्छा मिलेगा,उन्हें नाम के साथ-साथ अच्छा पैसा भी मिलेगा।

मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक 15 मार्च 2024 को शूटरों को पनवेल में हथियार डिलीवरी होने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने उन्हें दी थी टारगेट के नाम की जानकारी।

अनुज थापन और सोनू विश्नोई द्वारा हथियार डिलीवरी किए जाने के बाद अनमोल बिश्नोई ने शूटरों को बताया था कि उन्हें सलमान खान के घर पर फायरिंग को अंजाम देना है,तब तक शूटरों को सिर्फ इतना पता था कि फायरिंग को अंजाम देना है,मगर किस पर ये जानकारी नही थी।

पहले दोनों शूटरों को विश्नोई गैंग ने अक्टूबर 2023 में मुंबई में भेजा थ, इस दौरान उन्हें पनवेल में फ्लैट देखकर उसे किराए पर लेने और बांद्रा और पनवेल के इलाके को घूमने का निर्देश था,इस दौरान उन्हें विश्नोई गैंग ने 40 हजार रुपए दिए थ, कई दिनों तक ढूंढने के बाद भी शूटरों को घर किराए पर नही मिला और उन्हें दिए गए पैसे भी खर्च हो गए।

इस तरह का सिलसिला लगातार तीन बार तक चलता रहा और शूटर पनवेल में घर किराए पर लेने में कामयाब नही हो पाए,इसके बाद मार्च 2024 में पनवेल के एक स्थानीय रिक्शा चालक की मदद से उन्हें हरिग्राम इलाके में फ्लैट किराए पर मिल गया.

पनवेल में फ्लैट मिलने तक शूटरों को यह पता नही था कि उन्हें किसे टारगेट करना है,किसको अपना निशाना बनाना है,15 मार्च को जब अनुज थापन और सोनू विश्नोई ने सागर पाल और विक्की गुप्ता को दोनों को बंदूकें डिलीवर की,उसके बाद दोनों शूटरों को अनमोल विश्नोई ने बताया कि उन्हें सलमान खान को टारगेट करना है।

टारगेट की जानकारी होने के बाद दोनों शूटरों ने पहले सलमान के पनवेल वाले फार्म हाउस की रेकी की,लेकिन जब वहां सलमान खान नही आए तो अनमोल विश्नोई ने उन्हें बांद्रा जाकर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी कर वारदात को अंजाम देने को कहा था।

सलमान खान के घर फायरिंग की घटना को प्लान के तहत अंजाम दिया गया था,दौरान शूटरों को कुल 3 लाख रुपये मिले थे,जिसमें से 2 लाख रफ़ीक ने उन्हें कैश दिए थे और एक लाख दोनों शूटरों के खाते में विश्नोई गैंग ने भेजे थे।

Amit Shah at Vasai : भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की वसई में प्रचार सभा

Recent Posts

Related Articles

पनवेल SIB आवासीय क्वार्टर भूमि आवंटन
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

पनवेल में SIB आवासीय क्वार्टर निर्माण के लिए 4 हेक्टेयर भूमि का आवंटन

महाराष्ट्र सरकार ने पनवेल, रायगढ़ में 4 हेक्टेयर भूमि SIB के आवासीय...

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट क्लोरीन गैस रिसाव
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, पाँच कर्मचारी गंभीर

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, पाँच कर्मचारी...

Share to...