क्राइमदेशमुंबई

Salman Khan firing case : मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान और अरबाज के बयान किये दर्ज़

Salman Khan firing case : मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले में अभिनेता सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान का बयान दर्ज किया,4 जून को क्राइम ब्रांच ने सलमान का बयान लेने उनके घर गई थी,फायरिंग के वक्त सलमान घर पर ही थे,मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के डेढ़ महीने बाद अभिनेता सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान के बयान दर्ज किया गया।

4 जून को दोपहर करीब 12 बजे के करीब क्राइम ब्रांच के चार अधिकारी सलमान का बयान दर्ज करने उनके घर गई थी, सलमान खान का बयान दर्ज करने में करीब तीन से चार घंटे लगे, जब कि अरबाज खान का बयान दर्ज करने में दो घंटे लगे, क्राइम ब्रांच की टीम शाम 5.30 बजे के बाद सलमान के घर से बयान दर्ज कर के निकली।

अरबाज खान का बयान 4 पन्ने में दर्ज किया गया,जबकि सलमान खान का बयान 9 पन्नों में दर्ज किया गया,सलमान द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार घटना वाली रात उनके घर पर पार्टी थी, जिसके कारण उन्हें देर से नींद आई और सुबह गोलियों की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली, सलमान ने कहा कि घटना बहुत गंभीर थी और उन्होंने मुंबई पुलिस की उनके अच्छे काम के लिए प्रशंसा की। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने अभिनेता सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान से करीब 150 सवाल पूछे।

सलमान खान फायरिंग मामले में अब तक क्राइम ब्रांच कुल 29 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है घटना के समय सलमान खान के पिता सलीम खान घर पर मौजूद थे।हालांकि, उनकी अधिक उम्र के कारण उनका बयान दर्ज नहीं किया गया,एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर वे उनका बयान दर्ज करेंगे। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को साबरमती जेल से हिरासत में लेने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

Boisar Murder Case : पालघर में सनसनीखेज वारदात, प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

Show More

Related Articles

Back to top button